"जो भी उसने किया...", गुजरात से हारते ही तिलमिलाए हार्दिक पंड्या, इशारे से इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"जो भी उसने किया...", गुजरात से हारते ही तिलमिलाए Hardik Pandya, इशारे से इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहें। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंतिम पांच ओवरों में ही मुकाबले का रुख बदल गया।

ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने मैच खत्म होने के बाद हार को लेकर बयान दिया और बताया कि टीम से कहां चूक हुई। आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि गुजरात टाइटंस के हाथों शिकस्त झेलने के बाद हार्दिक पंड्या का क्या कहना है....

अंतिम 5 ओवरों में हुई गलती: Hardik Pandya 

  • गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम काफी मजबूत नजर आ रही थी। गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी टीम का दबदबा रहा था, जिसकी वजह से मुंबई ने 15 ओवर में 126 रन बना लिए और उन्हें जीत के लिए 30 गेंदों पर 43 रन की जरूरत थी। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों के रन बनाने रफ्तार की कम हो गई।
  • परिणामस्वरूप, टीम को हार झेलनी पड़ी। इस बीच तिलक वर्मा ने सिंगल छोड़कर टीम की मुश्किलों को बढ़ाया। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या ने इस मुद्दे पर बात की और कहा कि तिलक वर्मा ने वो किया जो उन्हें सही लगा। इसलिए वह उनका समर्थन करते हैं। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा,
  • हमें इस बात का पूरा भरोसा था कि हम अंतिम पांच ओवर में 42 रन बना लेंगे। हालांकि हम ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए। उसी फेज़ में हमने अपना मोमेंटम भी खोया। लेकिन यह उन दिनों में से एक था जब हमने देखा कि स्कोर पांच ओवरों की तुलना में काफी कम था।
  • मुझे लगता है कि हमने वहां थोड़ी सी गति खो दी। मैदान पर वापस आकर अच्छा लग रहा है क्योंकि यह एक ऐसा स्टेडियम है जहां आप आनंद ले सकते हैं और माहौल को काफी जीवंत महसूस कर सकते हैं। आज अच्छी संख्या में लोग आए थे और मैच भी अच्छा हुआ।

Hardik Pandya ने इस खिलाड़ी का किया समर्थन

  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने तिलक वर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि अभी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है। टीम को अभी 13 मुकाबले खेलने हैं। इसलिए वह इस मैच में मिली हार से बहुत कुछ सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। हार्दिक पंड्या ने कहा, 
  •  मुझे लगता है कि उस समय तिलक को लगा कि यह एक बेहतर विचार था, मैं पूरी तरह से उनका समर्थन करता हूं, कोई मुद्दा नहीं, अभी 13 गेम बाकी हैं।

गुजरात टाइटंस ने दर्ज की जीत 

  • टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए गुजरात टाइटंस को न्योता दिया। इसके बाद साई सुदर्शन ने 39 गेंदों पर 45 रन बनाए और टीम के स्कोर को 168 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
  • जवाब में मुंबई इंडियंस स्कोरबोर्ड पर 162 रन ही लगा पाई, जिसके चलते उसको 6 रन से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, 19वें ओवर तक मैच मुंबई इंडियंस की टीम की मुट्ठी में नजर आ रहा था। ऐसे में शुभमन गिल ने समझदारी दिखाई और 20वां ओवर उमेश यादव को दिया। पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की।
  • तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आउट कर मुंबई इंडियंस को दबाव में डाल दिया, जिसकी वजह से पीयूष चावला चौथी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अंतिम दो गेंदों पर एक-एक रन लिए। हालांकि, तब तक मैच मुंबई की टीम के हाथों से निकल चुका था।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ipl hardik pandya shubman gill IPL 2024