"मुझे किसी भी चीज से फर्क नहीं...", कप्तानी के घमंड में हार्दिक पंड्या का हैरतअंगेज बयान, BCCI पर साधा निशाना
Published - 29 Feb 2024, 12:44 PM

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। आए दिन वह ट्रोलर्स के निशाने पर होते हैं। वहीं, रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने के मुंबई इंडियंस के फैसले से कुछ फैंस काफी निराश हैं। इसलिए वह भारतीय खिलाड़ी (Hardik Pandya) को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं। इस कड़ी में अब हार्दिक पंड्या ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें फैंस के कुछ भी बोलने से फर्क नहीं पड़ता है।
कप्तानी के घमंड में चूर हुए Hardik Pandya
दरअसल, हाल ही में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने यूट्यूब चैनल यूके 07 राइडर से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान उनसे ट्रोलिंग को लेकर सवाल किए गए। ऐसे में उन्होंने ट्रोलर्स को करार जवाब दिया और कहा कि वह सोशल मीडिया पर कोई भी कमेन्ट नहीं करते हैं। इसलिए उन्हें फर्क भी नहीं पड़ता कि इस प्लेटफॉर्म पर लोग उनके लिए क्या बोल रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘‘मैं कभी मीडिया में कमेंट नहीं करता, मैंने कभी किया नहीं, ना मेरे को इससे फर्क पड़ता है।’’ साथ ही उनका कहना है कि फैंस को उनके बारे में कुछ भी नहीं पता है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
मेरे बारे में किसी को कुछ नहीं पता: Hardik Pandya
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से जब पूछा गया कि ऐसा क्या है जो उनके फैंस को नहीं पता है। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि,
‘‘मेरे फैंस को मेरे बारे में एक बात नहीं पता है कि मैं बाहर नहीं जाता हूं। मैं एक घरेलू लड़का हूं। मैं पिछले तीन से चार वर्षों में मुश्किल से ही बाहर गया हूं; जब बहुत जरूरी होता है मैं केवल तभी बाहर गया हूं, या फिर मेरे दोस्तों के साथ कुछ हुआ। मुझे घर पर रहना पसंद है। एक समय ऐसा था जब मैं 50 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकला। मैंने होम लिफ्ट भी नहीं देखी। मेरे पास अपना होम जिम, होम थिएटर है। जो चीजें मुझे पसंद हैं वे मेरे घर में हैं।’’
आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को अचानक टीम की कप्तानी सौंप दी थी, जिससे फैंस काफी गुस्सा हुए। इसके चलते टीम और हार्दिक पंड्या को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। प्रशंसकों ने फ्रेंचाइजी के इस फैसले का जमकर विरोध भी किया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर