Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जब से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है तभी से उन्हें एक बेहतरीन क्रिकेटर के रुप में देखा जाता है. उनके बारे में ये भी कहा जाता है कि कपिल देव के बाद उनके जैसा ऑलराउंडर टीम इंडिया को अगर मिला है तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही हैं. जिन्होंने अबतक के करियर में अपने प्रदर्शन से ये साबित किया है कि वे और खिलाड़ियों से अलग हैं और टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालने और जीत दिलाने का दमखम रखते हैं. इसी बीच उन्होंने एक ऐसा खुलासा कर दिया है जिससे क्रिकेट जगत में कोहराम मचना तय है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
मुझ पर ज्यादा दबाव दिया जाता है- हार्दिक
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले एक बेहद महत्वपूर्ण बयान दिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है. हार्दिक पांड्या ने कहा है कि, 'मुझ पर टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों जैसे रोहित, विराट से ज्यादा दबाव रहता है क्योंकि मैं बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करता हूँ. इसलिए मुझसे दोनों ही क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है.'
हार्दिक के बयान में कितनी है सच्चाई
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक ऑलराउंडर हैं और उन्होंने अपने करियर में कई बार कभी अपनी बल्लेबाजी तो कभी अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को मैच में जीत दिलाई है. यही वजह है कि टीम तथा भारतीय क्रिकेट फैंस उनसे हर बार गेंद और बल्ले से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. और जहां उम्मीद होती है वहां दबाव तो होता ही है. इसलिए हार्दिक के बयान में कहीं न कहीं सच्चाई है.
पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया था दम
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी छवि एक ऐसे खिलाड़ी के रुप में बनाई है जो मुश्किल समय में हमेशा टीम के साथ खड़ा रहता है. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया तो पांड्या ने ही ईशान किशन के साथ मिलकर न सिर्फ भारत को संभाला था बल्कि एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया था. हार्दिक ने उस मैच में 87 तथा ईशान किशन ने 82 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- “भारत के खिलाफ तो हम…”, IND vs PAK मुकाबले से पहले बाबर आजम ने मचाई सनसनी, बताया कैसे रोहित शर्मा को देंगे पटखनी