हार्दिक पंड्या को कैसे मिली T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह? पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने उठाए सवाल

Published - 24 Sep 2021, 03:18 PM

T20 WC के लिए वेंकटेश अय्यर को मिला न्योता, हार्दिक पांड्या की जगह मिल सकता है मौका

IPL 2021 का दूसरा हाफ शुरू हो चुका है और मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) यूएई लेग के एक भी मुकाबले में टीम की ओर से खेलने नहीं उतरे हैं. पहले उन्हें सीएसके के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हाल ही में खेले गए मुकाबले में भी उन्हें आराम दिया गया. ऐसे में अब उनकी फिटनेस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता रह चुके सबा करीम (Saba Karim) ने भी एक सवाल खड़ा कर दिया है.

भारतीय ऑलराउंडर की फिटनेस पर सबा करीम ने उठाए सवाल

Hardik Pandya

दरअसल फ्रेंचाइजी कहना है कि, उनकी चोट को लेकर चिंता करने की बात नहीं है. लेकिन, पूर्व चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) ने मानना है कि, यदि वो नहीं हैं तो उन्हें एनसीए जाना चाहिए क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में उन्हें शामिल किया गया है. इस पूर्व चयनकर्ता ने अपने यूट्यूब चैनल ‘खेल नीति’ पर इस बारे में बात की. उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

‘हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बड़े खिलाड़ी हैं. लेकिन,

"अब सवाल यह है कि जब उन्हें भारतीय टीम में चुना गया तो क्या वह पूरी तरह फिट थे या नहीं? अगर वह फिट थे तो यह जायज है. यदि नहीं थे तो फिर यह अनदेखी कैसे की गई. अगर वह उस चोट को झेल रहे थे तो उन्हें क्यों चुना गया? सामान्य नियम है – आपको अपनी फिटनेस साबित करनी होगी और एनसीए में जाकर वापस आना होगा. यह नियम सभी पर लागू होता है."

ईशान किशन के सेलेक्शन को लेकर दिया ये बयान

इस सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, ‘सवाल सही है लेकिन हम नहीं जानते कि वास्तव में पंड्या के साथ क्या हुआ था.’ बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से हो रहा है और इसके लिए बीसीसीआई चयनकर्ता 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर चुके हैं. जिसमें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का भी नाम शामिल है. इस टूर्नामेंट में भारत की पहली भिड़ंत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगी.

टीम की घोषणा होने के बाद चयनकर्ता चेतन शर्मा ने खुद ये बात स्पष्ट की थी कि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम में 4 ओवर के विशेषज्ञ ऑलराउंडर के तौर पर खेलेंगे. लेकिन, बंगाल और बिहार के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज करीम ने आगे बात करते हुए कहा कि, चयनकर्ताओं ने ईशान किशन को चुनने में किसी भी तरह की गलती नहीं की है. आईपीएल 2021 में वो रनों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन, भारत के लिए उन्होंने कुछ वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में रन बनाए हैं जो सकारात्मक संकेत हैं.

Tagged:

आईपीएल 2021 कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या