भारत को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, BCCI ने 145KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले को दी जगह

author-image
Nishant Kumar
New Update
hardik pandya ruled out of the world cup 2023 prasidh krishna replaces him

Hardik Pandya: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का सफर अब तक बेहद शानदार रहा है। अब तक टीम इंडिया ने कुल 7 मुकाबले खेले हैं और सात मैचों में लगातार अजेय जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। 5 नवंबर को रोहित शर्मा एंड कंपनी की 8वीं बड़ी परीक्षा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में है। लेकिन उससे पहले भारत को सबसे बड़ा झटका हार्दिक पांडया के रूप में लग चुका है। चोट के चलते उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। ऐसे में फाइनली बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा गेंदबाज को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

Hardik Pandya वर्ल्ड कप से हुए बाहर?

publive-image

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 19 अक्टूबर को पुणे में भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान घायल हो गए थे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते समय पंड्या के टखने में चोट लग गई। इसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया। वहां उनकी फिटनेस का परीक्षण किया जा रहा था। भारतीय खेल प्रशंसक दुआ कर रहे थे कि आल राउंडर जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। हालांकि फैंस की ये दुआ काम नहीं आई। आख़िरकार पांड्या को चोट के कारण वर्ल्ड कप छोड़ना पड़ा। आईसीसी ने इसकी पुष्टि की है।

प्रसिद्ध कृष्णा को मिला मौका

prasidh krishna replaced hardik pandya in world cup

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। कृष्णा नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे थे। शनिवार को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया। कृष्णा को वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने का कोई अनुभव नहीं है। उन्हें बैकअप के तौर पर खड़े रहने को कहा गया है। इस बीच पंड्या के बाहर होने से कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के बीच तनाव बढ़ गया है।

मानसिक रूप से खेलने को तैयार था भारत

हालांकि भारत हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बिना खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार था। 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ मैच से एक दिन पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस संबंध में संकेत भी दिया था। उन्होंने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा था कि,

"चाहे हार्दिक टीम में हों या नहीं, हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं। अगर कल स्थिति की मांग हुई तो हम तीन स्पिनरों के साथ खेल सकते हैं। वे बीच के ओवरों में रन रोक सकते हैं। हमारे स्पिनरों के पास ऐसा करने का कौशल है।"

Hardik Pandya की खलेगी कमी

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। एक बात तो तय है कि उनकी गैरमौजूदगी टीम को जरूर महंगी पड़ेगी। भारत भले ही सेमीफाइनल में पहुंच गया हो, लेकिन टीम में संतुलन हार्दिक से आता है। मालूम हो कि लीग राउंड में टीम इंडिया अभी दो मैच और खेलने हैं। 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा ने खेला बड़ा दांव, हार्दिक की जगह इस खूंखार ऑल राउंडर को टीम में दी जगह

team india hardik pandya Prasidh Krishna World Cup 2023