Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं और उनकी ये मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हार्दिक के लिए सबसे बड़ा झटका तब लगा था जब वे विश्व कप 2023 से बाहर हो गए थे. उनके लिए ये किसी सपने के टूटने जैसा था. लेकिन अब जो खबर आई है वो उनके और उनके फैंस के लिए और निराशाजनक है.
इस अहम सीरीज से बाहर हुए पांड्या
टीम के स्टार ऑलराउंडर और विश्व कप 2023 के दौरान उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी 20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. रिपोर्टों के मुताबिक हार्दिक अभी भी अपने टखने की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं जिसकी वजह से वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जानी है.
बांग्लादेश के खिलाफ हुए थे इंजर्ड
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2023 के दौरान इंजर्ड हुए थे. बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंद पर लिटन दास की स्ट्रेट डाइव को रोकने की कोशिश में उनके टखने की मांसपेशियां फट गई थी जिसके बाद उन्हें फिल्ड से बाहर जाना पड़ा था. पहले कहा गया था कि इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है और वे सेमीफाइनल तक फिट हो जाएंगे लेकिन पहले वे विश्व कप से बाहर हुए और अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज से.
कब तक हो सकती है वापसी?
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की इंजरी से संबंधित कोई स्पष्ट रिपोर्ट अबतक नहीं आई है क्योंकि हर बार उनकी इंजरी के बारे में सकारात्मक खबर आती है और बाद में उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होता देखा जाता है. कम से कम विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तो ऐसा कहा जा सकता है. देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 या फिर वनडे सीरीज में वे वापसी कर पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 शुरू होने से पहले इन 3 खिलाड़ियों को CSK ने दिया झटका, अचानक टीम से कर दिया रिलीज