Hardik Pandya: जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी 20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. विश्व कप 2023 के दौरान इंजर्ड होने के बाद विश्व कप के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज और साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के लिए लगातार बढ़ रही समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे है. क्या है नई अपडेट आइये जानते हैं.
अफगानिस्तान सीरीज से भी बाहर हुए Hardik Pandya
दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अफगानिस्तान दौरे से भी बाहर हो गए हैं. अभी तक बीसीसीआई ने इस खबर को लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल ऐलान तो नहीं किया है. लेकिन स्पोट्स तक के सूत्रों के हवाले से आ रही खबर की माने तो वो इस दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि इससे पहले ये खबर आई थी कि वो अफगानिस्तान के लिए पूरी तरह से फिट हैं. लेकिन, अब आ रही लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक वो सीधे आईपीएल 2024 के मैदान पर वापसी करते हुए देखे जा सकते हैं.
Hardik Pandya ruled out of the Afghanistan T20I series.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 27, 2023
- He will be fit for IPL 2024....!!!! pic.twitter.com/iTzN7U74nV
क्या हार्दिक पर लगे आरोप हुए सच?
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर हमेशा ये आरोप लगता है कि वे देश के लिए खेलने से ज्यादा IPL में खेलने को तरजीह देते हैं. विश्व कप 2023 के दौरान हुई इंजरी के बाद सीधे IPL 2024 में फिल्ड में वापसी इस आरोप एक बार फिर सही साबित करती है. पूर्व में लंबे समय तक इंजर्ड रहे हार्दिक ने किसी इंटरनेशनल मैच से नहीं बल्कि IPL 2022 से क्रिकेट में वापसी की थी.
कौन होगा कप्तान?
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अफगानिस्तान सीरीज से बाहर होने के बाद अफगानिस्तान सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा ये एक बड़ा सवाल है. क्योंकि हार्दिक की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान टीम की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव भी इंजर्ड होकर इस सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में अगर रोहित शर्मा इस सीरीज में बतौर कप्तान नहीं लौटते हैं तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. बुमराह अपनी कप्तानी में आयरलैंड में भारत को टी 20 सीरीज में 2-0 से जीत दिला चुके हैं.