हार्दिक पांड्या ने बर्बाद किया कपिल देव के लाडले का करियर, छीनना चाहता था विराट की जगह, अब B टीम से भी निकाला गया बाहर

Published - 20 Jul 2023, 03:15 PM

Hardik Pandya ने बर्बाद किया कपिल देव के लाडले का करियर, B टीम से भी निकाल फेंका बाहर

टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान चोटिल होने की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। लेकिन अब वह टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी बन चुके हैं। इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से तो वह टी20 टीम कमान भी संभालते नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का ये प्रदर्शन टीम के उस खिलाड़ी के लिए मुसीबत बनता जा रहा है, जिनकी तुलना कभी विराट कोहली से की जाती थी।

Hardik Pandya की वजह से हुआ इस खिलाड़ी का करियर खत्म!

Hardik Pandya

दरअसल, जब भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे, तब 28 साल के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा था। उस दौरान उनकी तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती थी। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी उन्हें विराट कोहली का रिप्लेसमेंट मान लिया था।

लेकिन हार्दिक पांड्या की वापसी और धमाकेदार प्रदर्शन के बाद दीपक हुड्डा का टीम से पत्ता कट गया है। पिछले कुछ समय से भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने दीपक हुड्डा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया, इसके अलावा एशियन गेम्स में भारत की B टीम में भी यह ऑल राउंडर मुख्य 15 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने अपने बड़े भाई की टीम इंडिया में एंट्री के लिए रची साजिश! इस धाकड़ ऑल राउंडर का करियर किया बर्बाद

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए फ्लॉप

Deepak Hooda

गौरतलब है कि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के टीम से बाहर होने का एक और कारण है उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित न कर पाना। उन्होंने इंटरनेशनल मैच में खराब प्रदर्शन कर खुद ही अपनी पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है। भारतीय चयनकर्ताओं ने दीपक हुड्डा को कई मौके दिए हैं लेकिन वह उनकी उम्मीदों पर खरे उतरने में नाकाम रहें।

दीपक हुड्डा ने वनडे क्रिकेट के दस मैच में 153 रन और टी20 क्रिकेट की 17 पारियों में 368 रन बनाए हैं। वहीं, ओडीआई और 21 टी20 मैच में उनके नाम क्रमशः तीन विकेट और छह विकेट हैं। इसलिए हार्दिक पंड्या के अलावा दीपक हुड्डा का खराब प्रदर्शन भी उनके क्रिकेट करियर के खत्म होने की वजह है।

ऐसा रहा है पिछली दस पारियों में प्रदर्शन

Deepak Hooda

अगर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की पिछली दस टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों की बात करें तो उन्होंने 6, 3, 0, 0, 9, 41, 9, 4, 10 और 2 के स्कोर बनाए हैं। जबकि पिछले एकदिवसीय मैच में उनके बल्ले से 26, 29, 27, 33, 25, 1 और 12 रन निकले हैं। दीपक हुड्डा के इसी प्रदर्शन ने सिलेक्टर्स को काफी निराश किया है। जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टीम से दरकिनार कर दिया गया है।

हालांकि, आईपीएल के मंच पर उनका उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला है। इसलिए उनकी तुलना विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज से की जाने लगी थी। हालांकि,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह ऐसा नहीं कर सके और हार्दिक पांड्या के दमदार प्रदर्शन करने के कारण अब महज 28 साल की उम्र में उनका क्रिकेट करियर खत्म होता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट मैच से विराट कोहली का ड्रॉप होना तय, इस वजह से कप्तान रोहित करेंगे बाहर

Tagged:

deepak hooda indian cricket team hardik pandya Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.