Hardik Pandya ने भारत के माथे पर लगाया जीत का चंदन, कार्तिक-रोहित ने सिर झुकाकर किया अभिनंदन

Published - 29 Aug 2022, 07:51 AM

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही बेहतरीन रहे। उन्होंने टीम के लिए ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

लेकिन मैच खत्म करने के उनके अंदाज को देखकर फैंस को उनमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की झलक देखने को मिली। जहां फैंस उनके मैच फिनिशिंग अंदाज से इंप्रेस नजर आ रहे हैं, वहीं टीम के सीनियर खिलाड़ी भी उनके सामने सिर झुकाकर अभिनंदन करते हुए दिखाई दिए।

Hardik Pandya को सिर झुका कर सीनियर खिलाड़ियों ने किया अभिवादन

Hardik Pandya

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के लिए बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। वहीं, उन्होंने टीम की पारी का अंत पूर्व कप्तान और पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी के अंदाज में छक्का जड़कर किया। दरअसल, टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर 6 रनों की दरकार थी और क्रीज़ पर विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या मौजूद थे।

आखिरी ओवर की चौथी गेंद मोहम्मद नवाज़ ने डाली। जिसपर हार्दिक ने माही की तरह छक्का जड़ा और टीम के खाते में 5 विकेट से जीत दर्ज की। उनके इस अंदाज में मैच फिनिश करने के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उनके सामने सिरमस्तक होकर उनका अभिवादन किया।

ऐसा रहा Hardik Pandya का प्रदर्शन

Hardik Pandya

मुकाबले की बात करें तो हार्दिक ने टीम के लिए अपना ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया। जहां उन्होंने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए टीम के लिए तीन अहम विकेट चटकाई, वहीं उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए चार चौकों और एक छक्के के बदौलत 17 गेंदों पर 33 रनो की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 194.12 का रहा। पांड्या ने अपने इस दमदार प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।

Tagged:

indian cricket team team india IND vs PAK Asia Cup 2022 hardik pandya ind vs pak 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर