आईपीएल के 14 वें संस्करण के दूसरे चरण के धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है। जिसमें से लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है। बता दें कि टीम के सबसे उपयोगी आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। इस फ्रेंचाइजी का कहना है कि अभ्यास सत्र के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए थे। टीम के निदेशक जहीर खान का कहना है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम की प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया है और अगले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।
फॉर्म में नहीं दिख रहे Hardik Pandya
आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस अभी तक सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीत चुकी है। जिसके खिलाड़ी मैच जीतने के लिए जी जान लगा देते हैं। लेकिन, 14वें संस्करण के पहले चरण में अभी तक वो अपने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले हाफ में फॉर्म ही नहीं नजर आए थे।
सिर्फ इतना ही नहीं दूसरे चरण में वो एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। वहीं मुंबई इंडियंस अपने पहले दोनों मैच गंवा चुकी है। टीम को उनकी कमी साफ तौर पर खल रही है। ऐसे में पांड्या को बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत दर्ज करवानी ही होगी। अन्यथा वो छठे स्थान से भी नीचे जा सकते हैं।
बैंगलोर के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं Hardik Pandya
आईपीएल के दूसरे चरण में अभी तक एक भी मैच ना खेलने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हो सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैदान पर उतर सकें। उनकी फिटनेस के बारे में सभी सवाल कर रहे हैं, ऐसे में टीम के क्रिकेट निदेशक जहीर खान ने बताया है कि, " पांड्या ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है और आरसीबी के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं।" उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, " हार्दिक ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है, यही मैं आप लोगों के साथ अभी शेयर कर सकता हूं। हमें उम्मीद है कि वह आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए फिट रहेंगे।"