New Update
Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैच की वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि उन्होंने टी-20 सीरीज़ में भाग लिया था, जिसमें हार्दिक की ओर से शानदार प्रदर्शन भी देखने को मिला. लेकिन नीजी कारणों से हार्दिक ने वनडे सीरीज़ में भाग नहीं लिया. हालांकि इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने तो नहीं आई कि उन्हें क्यों आराम मिला है. लेकिन हार्दिक की जगह पर टीम इंडिया में शामिल हुए खिलाड़ी ने भी निराश प्रदर्शन कर हैरान कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी की ओर से अब तक बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है.
हार्दिक के रिप्लेसमेंट का फ्लॉप प्रदर्शन जारी
- हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शिवम दुबे को वनडे टीम में शामिल किया था. लेकिन वो खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं.
- दोनों ही मैच में उनकी ओर से खराब बल्लेबाज़ी देखनो को मिली है. साथ ही गेंदबाज़ी में भी उन्होंने निराश प्रदर्शन किया. खराब प्रदर्शन की वजह से हार्दिक की कमी वनडे सीरीज़ में नज़र आई.
- भारतीय टीम को अब तक खेले गए दोनों ही मैच में जीत नहीं मिला सकी है. पहला मैच टाई रहा था, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
ऐसा रहा है दुबे का प्रदर्शन
- पहले मैच में जब भारतीय टीम को जीत के लिए 1 रन चाहिए था. तब दुबे ने अपना विकेट गंवा दिया था. उन्होंने 24 गेंद में 25 रन बनाए थे.
- इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी औसतन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं दूसरे मैच में दुबे का खाता नहीं खुल सका. उन्होंने 4 गेंद में 0 रन बनाए.
- इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. हार्दिक की जगह पर दुबे ने वनडे सीरीज़ में खासा निराश किया.
हार्दिक पंड्या ने मनवाया है लोहा
- भारत के लिए अब तक हार्दिक पंड्या ने सफेद गेंद में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने खेले गए 86 मैच में 34.01 की शानदार औसत के साथ 1769 रनों को अपने नाम किया है.
- इसके अलावा उन्होंने 84 विकेट भी झटके हैं. वहीं टी-20 में पंड्या ने 34.01 की औसत के साथ 1769 रन बनाए हैं. जबकि 86 बल्लेबाज़ों को उन्होंने अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें: रियान पराग की शानदार गेंदबाजी से एक साथ बर्बाद हुआ इन 3 ऑलराउंडर का करियर, अब नहीं मिलेगा कभी मौका