भारतीय के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय टीम से दूर चल रहे हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें रिकवर होने का समय दिया है। हार्दिक पंड्या दुनिया के धाकड़ ऑलराउंडर में से एक हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से खूब नाम कमाया है।
इस प्रदर्शन की बूते वह टीम में अपनी जगह पक्की करने में सफल रहें हैं। ऐसे में हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को कमी काफी खलती है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि उनका (Hardik Pandya) रिप्लेसमेंट उपलब्ध होने के बावजूद भारतीय चयनकर्ता उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं।
Hardik Pandya को रिप्लेस करने का दम रखता है यह खिलाड़ी
5 जनवरी से भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 का आगाज हो गया है, जिसमें भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों का धुआंधार प्रदर्शन देखने को मिला है। खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसी बीच युवा बल्लेबाज रियान पराग ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ तूफ़ानी पारी खेली। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने असम के लिए रनों झड़ी लगा दी।
उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का दूसरा शतक भी जड़ा। पहले पारी में भले ही रियान पराग कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 8 रन बनाकर आउट हुए गए। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 155 रन बनाए। रियान पराग की इस पारी ने भारतीय फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और उनकी तुलना हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से करने लग गए।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऐसा रहा है पिछली दस मुकाबलों में प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी 2024 से पहले रियान पराग के बल्ले ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024 में आग उगली थी। इस टूर्नामेंट में भी उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी। अगर उनके पिछले दस मुकाबलों के आंकड़ों की बात की जाते तो उन्होंने 8, 155, 32, 8, 12, 50*, 57*, 72, 76, 53* और 76* रन बनाए हैं। लिहाजा, वह दस मुकाबलों की 11 पारियों में 599 रन बनाने में कामयाब रहें। इनमें से चार पारियां रियान पराग ने नाबाद खेलगी हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वह टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह ले सकते हैं।
संजू सैमसन से है खास रिश्ता
गौरतलब है कि रियान पराग आईपीएल के मंच पर संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है, जिसके चलते फैंस उन्हें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का बेहतर रिप्लेसमेंट भी मानते हैं। रियान पराग ने भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बतौर ऑलराउंडर शानदार रहा है। उन्होंने 26 फर्स्ट क्लास मैच में 1583 रन बनाते हुए 49 विकेट झटकाए हैं। 49 लिस्ट ए में उनके नाम 1720 रन और 50 विकेट हैं। 98 टी20 में वह 2043 रन बनाने में कामयाब हुए। इसमें उन्होंने 41 विकेट भी निकाली।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां