हार्दिक पंड्या की छुट्टी करने आया ये खूंखार ऑल राउंडर, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोकी तूफानी फिफ्टी, तो गेंद से भी बरपाया कहर

Published - 03 Dec 2023, 10:49 AM

Hardik Pandya की छुट्टी करने आया ये खूंखार ऑल राउंडर, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोकी तूफानी फिफ्टी, तो...

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से पांड्या टीम का हिस्सा नहीं है. हार्दिक इन दिनों रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. ऐसी खबरे हैं कि उनकी वापसी अब सीधा IPL 2023 में होगी. मगर इससे पहले टीम इंडिया कई द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. ऐसे में चयनकर्चाओं ने उनका तोड़ ढूंढ निकला है. जिसने विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजी और बल्लेबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन सबका ध्यान अपनी खिंचने पर मजबूर कर दिया है.

चयनकर्ताओं ने Hardik Pandya का ढूंढ निकाला तोड़

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में एक है. जिनके टीम में शामिल होने से भारतीय काफी संतुलित नजर आती है. क्योंकि पांड्या बल्लेबाजी के साथ- साथ गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाते हैं. उनके टीम ने नहीं होने से भारतीय टीम को बड़ा खामियाता भुगतना पड़ता है.

मगर दिनों का भारत में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है. जिसमें युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री पाने की दावेदारी पेश कर रहे हैं. रविवार को ग्रुप A में त्रिपुरा और मुंबई (Tripura vs Mumbai) का आमना-सामना हुआ. वहीं असम की ओर खेल रहे ऑल राउंडर मणिशंकर मूरासिंह (Manisankar Murasingh) ने बल्ले और गेंद से कमाल कर दिया.

Manisankar Murasingh ने बल्ले और गेंद किया धमाका

Manisankar Murasingh

मणिशंकर मूरासिंह (Manisankar Murasingh) भविष्य में मौका मिलने पर टीम इंडिया में ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी पूरी कर सकते हैं. क्योंकि उन्होंने मुंबई के खिलाफ छठें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर का रोल अदा किया.

उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 211.53 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों में नाबाद 55 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. वहीं अगर गेंदबाजी के स्कोर कार्ड पर नजर डाले तो खबर लिखें जाने तक 5 ओवर में सिर्फ6 रन देकर 2 बड़े विकेट अपने नाम किए. इस दौरान मणिशंकर मूरासिंह ने 5 से 2 ओवर मेडन किए.

यह भी पढ़े: ODI टीम में चुनकर इस खिलाड़ी को लॉलीपॉप दे रहा है BCCI, अजीत अगरकर ने करियर बर्बाद करने की रची साजिश

Tagged:

Vijay Hazare Trophy hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.