Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है. आरआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात को 131 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा टाइटंस ने 19 ओवर के अंदर-अंदर 3 विकेट के नुकसान पर कर लिया.
हालांकि जब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को ट्रॉफी थमाई तो उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सबको भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई.
Hardik Pandya ने दिलाई एमएस धोनी की याद
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🏆 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
That moment when the @gujarat_titans captain @hardikpandya7 received the IPL trophy from the hands of Mr. @SGanguly99, President, BCCI and Mr. @JayShah, Honorary Secretary, BCCI. 👏 👏#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/QKmqRcemlY
दरअसल, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को आईपीएल की चमचमाती सुनहरी ट्रॉफी थमाई तो, पंड्या (Hardik Pandya) ने पहले एक पल ट्रॉफी जीतने का मज़ा लिया और उसे हवा में उठाया. लेकिन दूसरे ही पल उन्होंने ट्रॉफी अपने टीम मेट्स को देदी और खुद कोने में जाकर खड़े हो गए. फैंस को हार्दिक का यह अंदाज़ काफी ज़्यादा पसंद आया. हार्दिक ने ऐसा कर सबका दिल जीत लिया.
इतना ही नहीं बल्कि पंड्या के इस जेस्चर ने सबको भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी की याद दिला दी. धोनी भी इसी तरह ट्रॉफी जीतकर अपने टीममेट्स को ट्रॉफी दे दिया करते थे, और खुद कोने में जाकर खड़े होकर उसका आनंद लेते थे.
हार्दिक पंड्या फाइनल में बने "प्लेयर ऑफ द मैच"
3⃣ Wickets
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
3⃣4⃣ Runs In The Chase
Captain @hardikpandya7 led from the front & delivered the goods with bat & ball and bagged the Player of the Match award as @gujarat_titans clinched the #TATAIPL 2022 title. 👏 👏 #GTvRR
Scorecard ▶️ https://t.co/8QjB0bmXZ7 pic.twitter.com/45BuUh3qqS
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला जितवाने में टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अहम भूमिका निभाई है. पंड्या ने पहले तो अपने 4 ओवर के स्पेल में 5 से भी कम की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 17 रन देकर आरआर के 3 बड़े विकेट जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर के रूप में चटकाए.
वहीं फिर उसके बाद जब रनचेज़ की बारी आई तो, हार्दिक ने 30 गेंदों का सामना कर 34 रन की एक बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को आईपीएल की अपनी पहली ट्रॉफी जितवाई. फाइनल मैच में इतने ज़बरदस्त प्रदर्शन के चलते हार्दिक पंड्या को "प्लेयर ऑफ द मैच" के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.