New Update
Gautam Gambhir: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया. लंबे अरसे से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम नए कोच के लिए सबसे आगे चल रहा था. आखिराकार BCCI ने उनका नाम फाइनल कर दिया.
यह बात टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी भी जानते होंगे कि गंभीर को हेड की कमान मिल सकती है. लेकिन, उससे पहले ही रोहित शर्मा शर्मा और विराट कोहली ने टी20 संन्यास का ऐलान कर दिया. मैदान पर विराट और गंभीर के बीच 36 का आकंड़ा रहा है. वहीं लंका दौरे पर गंभीर के हेड कोच की कमान संभालने से पहले इस खिलाड़ी ने साफ तौर से खेलने से इंकार कर दिया है.
इस खिलाड़ी ने Gautam Gambhir को दिया बड़ा झटका
- श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच 2 अगस्त को पहला ODI मैच खेला जाएगा.
- लेकिन, उससे पहले हार्दिक पांड्या ने हेड कोच की कमान संभालने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बड़ा झटका दे दिया है.
- रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक पांड्या इस वनडे सीरीज में श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे. उन्होंने BCCI को बता दिया है कि पर्सनल कारण के चलते वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
आखिर क्या हो सकती है ना खेलने की वजह ?
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का ना खेलना कई सवालों को जन्म देता है. क्योंकि, गंभीर (Gautam Gambhir) के कमान संभालने से पहले उनका यह बड़ा फैसला आया.
- रिपोर्ट्स की माने तो गंभीर टी20 में हार्दिक नहीं बल्कि किसी ओर खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते हैं.
- हो सकता है कि जिसकी वजह से हार्दिक और गंभीर के बीच मनमुटाव की स्थिति पैदा हो गई.
- जिसकी वजह से उन्होंने वनडे सीरीज में ना खेलने का निर्णय लिया हो. आने वाले एक-दिनों में स्थित साफ हो जाएगी.
- श्रीलंका के खिलाफ किस प्लेयर को टी20 में कप्तान नियुक्त किया जाता है.
टी20 की कप्तानी को लेकर हो सकती है नाराजगी !
- रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. उनके बाद टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा?
- इस बात लेकर चयनकर्ता भी काफी मुश्किल में होंगे. क्योंकि, उन्हें जल्द ही नए कप्तान के ऐलान करना होगा?
- क्योंकि, श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से पहले टी20 मैच खेला जाएगा. जिसमें नए कप्तान के नाम मोहर लग सकती है.
- ऐसे में 3 खिलाड़ियों का नाम आगे चल रहा है. जिसमें हार्दिक, सूर्या, ऋषभ पंत है. ये तीनों खिलाड़ी टी20 में कैप्टेंसी करने के प्रबल दावेदार है.
- कई मौको पर भारत के लिए कप्तान की भूमिका अदा कर चुके हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा BCCI किस प्लेयर को कमान सौंप सकता है?
यह भी पढ़े: केएल राहुल की होने जा रही है LSG से छुट्टी, 1 सीजन में 4 बार शून्य पर OUT होने वाला बना कप्तान