MI vs DC, STAT REPORT: इस मैच में बने 12 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा
Published - 20 Apr 2021, 06:32 PM

IPL 2021 में आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थी. जहाँ पर मुंबई ने टॉस जीत बल्लेबाजी चुनी. जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर की समाप्ति पर 137 रन बनाये. दिल्ली ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया. इस मैच में कुल 12 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. हार्दिक पंड्या के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.
यहाँ पर देखें मैच में बने कुल 12 बड़े रिकॉर्ड
1. दिल्ली कैपिटल्स की मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह 13वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले गए थे, जिसमे 12 मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीते हुए थे. वहीं मुंबई इंडियंस ने 16 मैच जीते हुए थे.
2. दिल्ली कैपिटल्स की मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में पहली जीत थी. इससे पहले इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं हुआ था.
3. अमित मिश्रा ने आज 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किये. यह उनके आईपीएल करियर का चौथा फोर विकेट हॉल था.
4. आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रोहित शर्मा को आउट करने वाले खिलाड़ी:
7: अमित मिश्रा *
6: सुनील नरेन
6: आर विनय कुमार
5. आईपीएल में एक टीम के खिलाफ़ सबसे अधिक शून्य स्कोर :
4 - रोहित शर्मा बनाम आरसीबी
4 - केदार जाधव बनाम पीबीकेएस
4 - दिनेश कार्तिक बनाम एसआरएच
4 - एबी डिविलियर्स बनाम सीएसके
4 - हार्दिक पंड्या बनाम DC
आईपीएल में हार्दिक पांड्या डक:
0(1) दिल्ली कैपिटल्स, 2015
0 (2) चेन्नई सुपर किंग्स, 2015
0 (2) दिल्ली कैपिटल्स, 2019
0 (2) दिल्ली कैपिटल्स, 2020
0 (1) दिल्ली कैपिटल्स, 2021
7. आईपीएल 2021 में हार्दिक पांड्या
13 (10) बनाम आरसीबी
15 (17) बनाम केकेआर
7 (5) बनाम एसआरएच
0 (1) बनाम डीसी
स्ट्राइक रेट - 103.03 सर्वश्रेष्ठ फिनिशर?
8. आईपीएल में रोहित शर्मा:
सबसे ज्यादा छक्के v DC
तीसरा सबसे ज्यादा छक्के बनाम केकेआर
संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा छक्के v RCB
पांचवां सबसे ज्यादा छक्के v CSK
संयुक्त रूप से पांचवां सबसे ज्यादा छक्के v RR
संयुक्त रूप से छठे सबसे ज्यादा छक्के v PBKS
9. भारतीय खिलाड़ियों में सर्वाधिक आईपीएल विकेट:
अमित मिश्रा - 162
पीयूष चावला - 156
हरभजन सिंह - 150
रवि अश्विन - 139
10. आईपीएल में एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज: -
7 - जहीर खान बनाम एमएस धोनी
7 - संदीप शर्मा बनाम विराट कोहली
7 - अमित मिश्रा बनाम रोहित शर्मा
11. आईपीएल में रोहित शर्मा बनाम अमित मिश्रा:
बॉल्स - 91
रन- 87
आउट - 7
औसत -12.42
स्ट्राइक रेट- 95.60
12. हार्दिक पंड्या IPL में गोल्डन डक के लिए आउट: -
बनाम डीसी 2015 में (गेंदबाज - इमरान ताहिर)
बनाम डीसी आज (गेंदबाज - अमित मिश्रा)