VIDEO: रविचंद्रन अश्विन ने 19वें ओवर में की मोहम्मद शमी की कुटाई, तो हार्दिक को हुआ दर्द, कप्तान का रिएक्शन वायरल

Published - 17 Apr 2023, 09:24 AM

VIDEO: रविचंद्रन अश्विन ने 19वें ओवर में की मोहम्मद शमी की कुटाई, तो हार्दिक को हुआ दर्द, कप्तान का...

GT vs RR: आईपीएल 2023 का मैच नंबर 23 डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम यानि गुजरात के घर में खेला गया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात ने 7 विकेट खोकर 177 रन को टोटल खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन बाद में राजस्थान के बल्लेबाज़ों ने धमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए और मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया. वहीं जब मोहम्मद शमी 19वें ओवर में रन लुटा रहे थे तो यह देख हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दर्द हो रहा था.

आर अश्विन ने बल्ले से मचाई तबाही

दरअसल मोहम्मद शमी अपनी स्पेल का आखिरी ओवर करने के लिए आए उन्होंने एक विकेट को भी अपने नाम किया इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए आर अश्विन ने पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया जिसके बाद सीमा रेखा पर फिल्डिंग कर रहे टीम के कप्तान हार्दिक (Hardik Pandya) पांड्या को अपने मुख्य गेंदबाज की इस तरह कुटाई बिल्कुल रास नहीं आई और उनके चेहरे पर मातम सा पसर गया. हालांकि शमी ने अगली गेंद पर अश्विन को अपना निशाना बना लिया. इसके बावजूद भी गुजरात मुकाबले को अपने नाम नहीं कर सकी.

हेटमायर और सैमसन की तूफानी पारी

दरअसल राजस्थान की शुरुआत बेहद ही खराब हुई थी. सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल सस्ते में ही चलते बने. इसके बाद टीम की ज़िम्मेदारी कप्तान संजू सैमसन ने संभाली और उन्होंने 32 गेंद में 6 छक्का और 3 चौका की मदद से 60 रन बनाया. वहीं बाकी का बचा हुआ काम शिमरोन हेटमायर ने कर दिया उन्होंने भी 26 गेंद में 56 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके जड़े.

अंक तालिका मे टॉप पर पहुंची राजस्थान

HARDIK SANU GT VS RR

दरअसल राजस्थान ने अब तक कुल पांच मुकाबला खेला है. जिसमें वह चार मुकाबले को अपने नाम कर पाई है, राजस्थान को केवल पंजाब किंग्स ने मात दिया था. इसके बाद राजस्थान रॉयलस का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है और 8 अंक के साथ वह टॉप पर विराजमान है. बता दें कि राजस्थान ने साल 2022 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था और गुजरात ने पहली बार खिताबी ताज को अपने सर पर सजाया था.

यह भी पढ़ें: 29 की उम्र में डूबने से बचाया करियर, अब 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा यह तूफ़ानी गेंदबाज! वर्ल्ड कप के लिए ठोका दावा

Tagged:

IPL 2023 hardik pandya RR vs GT