"मैं रोहित वाली गलती नहीं करूंगा", Hardik Pandya ने न्यूज़ीलैंड में सीरीज जीतकर गिनाई वर्ल्ड कप में हुई गलतियां, Rohit Sharma पर कसा तंज

Published - 22 Nov 2022, 03:13 PM

Hardik Pandya - NZ vs IND Press Conferrence

NZ vs IND: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने न्यूज़ीलैंड की सरजमीं पर युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियन बनाया है। आज यानि 22 नवंबर को 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला नेपियर में खेला गया था। जो की बारिश आने के चलते पूरा नहीं हो पाया। लेकिन डकवर्थ लूइस नियम के मुताबिक मैच को टाई कर दिया गया हैं।

हालांकि भारत ने दूसरे मैच में जीत दर्ज की थी। लिहाजा 1-0 से सीरीज भी अपने नाम की। जिसके बाद खुद कप्तान हार्दिक (Hardik Pandya) प्रेस वार्ता के लिए आए थे, जहां उन्होंने भविष्य में टीम इंडिया के खेलने के तरीके से लेकर टी2ओ वर्ल्ड कप में हुई गलतियों के बारे में खुलकर बात की।

Hardik Pandya ने गेंदबाजी विकल्पों को लेकर दिया बड़ा बयान

टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार आज भी किसी भारतीय फैंस से भुलाई नहीं जाती है। 169 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए थे और अंग्रेजों ने 10 विकेट से रौंदकर जीत हासिल की थी। जिसके बाद से ही टी20 दल में बदलाव की मांग की जा रही है, जिसकी शुरुआत न्यूज़ीलैंड दौरे से हो चुकी है।

कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद वर्ल्ड कप में हुई गलतियों पर रौशनी डाली। साथ ही उन्होंने कहा कि वह हर हाल में 6 गेंदबाजी विकल्प के साथ जाना पसंद करते हैं। हार्दिक ने कहा,

"वर्ल्ड कप में हम से बहुत ऐसी गालतियां हुई है। जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा। कप्तान होने के नाते मैं हमेशा से ही छठे गेंदबाजी विकल्प को लेकर उत्साहित रहता हूं। इसीलिए मैंने इस सीरीज में गेंदबाजी नहीं की और दीपक हुड्डा को अतिरिक्त मौका दिया। टी20 में इसकी जरूरत होती है।"

यह भी पढ़ें - VIDEO: ड्रेसिंग रूम से ही स्टेडियम स्टाफ की महिलाओं को घूरते दिखे Kuldeep-Umran, कैमरा में कैद हुई आंख-मिचौली

टाई हुआ तीसरा मुकाबला, Team India ने 1-0 से जीती सीरीज

NZ vs IND 3rd T20 Match Report

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो न्यूज़ीलैंड बनाम भारत (NZ vs IND) इस शृंखला पर शुरुआत से ही बारिश का साया छाया हुआ था, जिसका असर आज यानि 22 नवंबर को खेले गए आखिरी मुकाबले में भी पड़ा। डकवर्थ लूइस नियम के चलते तीसरा मैच टाई करार दिया गया।

मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसका पीछा करते हुए भारत ने 9 ओवर का खेल होने तक 75 रन बनाए। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने तूफ़ानी अंदाज में बल्लेबाजी की, जिसकी दरकार थी। लिहाजा किसी भी टीम के पक्ष में नतीजा नहीं गया है। वहीं दूसरा मुकाबला जीतने के चलते भारत को सीरीज का विजेता घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – NZ vs IND: Hardik की तूफ़ानी पारी ने बचाई टीम इंडिया की लाज, बारिश के चलते टाई हुआ मुकाबला, भारत ने 1-0 से जीती सीरीज

Tagged:

team india hardik pandya bcci NZ vs IND 2022 NZ vs IND