बीते मंगलवार यानी 4 अप्रेल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइंटस के बीच आईपीएल 2023 का 7वां मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला गया था। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गत विजेता टीम गुजरात ने डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम को 6 विकेट से मात दी।
इस जीत के साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उस 21 वर्षीय खिलाड़ी के बारे में एक बड़ा दिया है जो जल्द ही आने वाले एक-दो साल में भारत की मुख्य टीम लिए अपना पर्दापरण और विराट कोहली के पायदान पर कब्जा जमा सकता है। आईए जानते है कि उन्होंने क्या कहा।
Hardik Pandya ने इस युवा खिलाड़ी को बताया भविष्य का स्टार खिलाड़ी
हार्दिकपांड्या (Hardik Pandya) की टीम गुजरात टाइटंस ने दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट डजल्दी गिरका दिया थे। लेकिन, क3ीज पर मौजूद विजय शंकर और साईसुदर्शन की जोड़ी ने मैच को गुजरात की झोली ला गिराया। इस दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सुदर्शन ने अपना अर्धशतक बी पूरा किया। इसी बीच साई के भविष्य को लेकर हार्दिक पांड्यने एक बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
"साई सुदर्शन शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। इसका श्रेय उसके साथ टीम के सहयोगी सदस्यों को भी जाता है। पिछले 15 दिनों में उसने काफी बल्लेबाजी (अभ्यास) की है। यह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। अगर मैं गलत साबित नहीं हुआ तो वह दो साल में, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट और अंततः भारत के लिए कुछ अच्छा करेगा। मैच में हमारी शुरुआत काफी रोचक हुई। हमें पता ही नहीं चल रहा था कि हो क्या रहा है। हमने पावरप्ले में 15-20 रन ज्यादा दे दिए, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की।"
सुदर्शन ने जड़ी फिफ्टी
साई सुदर्शन दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में ऐसे समय पर बल्लेबाजी करने आए तो जो तेज गेदंबाज एनरिक नॉर्किया की तेज रफ्तार गेंदो को खेलने में असमर्थ हो रहे थे। गिल और साहा को क्लीन बोल्ड करने के बाद नॉर्किया और भी ज्यादा खतरनाक हो गए थे। इसके बाद क्रीज पर आए साई सुदर्शन धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और अंत में शानदार चौके-छक्को से टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। साई ने 48 गेंदो का सामना करते हुए 129.17 के शानदार स्ट्राइक रेट से 48 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्को की मदद से 62 रन की आक्रामक पारी खेली।