"वो हर बार हमें चौंका देता है", सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी के फैन हुए हार्दिक पांड्या, इन 3 खिलाड़ियों को माना सीरीज जीत का हीरो
Published - 07 Jan 2023, 06:18 PM

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की टी20 सीरीज में जीत हासिल की। भारतीय टीम ने 2-0 से इस सीरीज पर कब्जा किया। दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के हाथों हार का मुंह देखने के बाद मेजबान टीम ने तीसरे और निर्णायक मैच में 91 रन से शानदार जीत हासिल की। इस जीत से कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश नजर आए। तो चलिए जानते हैं कि इस जीत के बाद कप्तान का क्या कहना है....
Suryakumar Yadav की शतकीय पारी से खुश हुए हार्दिक
मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि वह सूर्याकुमार यादव के प्रर्दशन से काफी खुश हैं। सूर्या की पारी की तारीफ करते हुए हार्दिक ने कहा,
"मुझे लगता है कि वह (स्काई) हर पारी में हर किसी को हैरान करता रहा है कि वह बल्लेबाजी कर रहा है। वह बस हमें बता रहे हैं कि बल्लेबाजी करना कितना आसान है। अगर मैं उसे गेंदबाजी कर रहा होता, तो उसकी बल्लेबाजी देखकर मुझे निराशा होती। राहुल त्रिपाठी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। फिर स्काई(सूर्या) ने अपना काम किया। हमें उसे कुछ भी बताने की जरूरत नहीं पड़ता है, वह जानता है कि उसे क्या करना है। अक्सर अगर ऐसी कोई स्थिति है जहां वह अनिश्चित है, तो हम बात करते हैं। लेकिन सूर्या जानता है कि क्या करना है।"
Hardik Pandya ने अक्षर पटेल को लेकर दिया ब्यान
हार्दिक ने सूर्या के आलावा अक्षर पटेल और टीम के युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने (Hardik Pandya) कहा,
"मुझे उस पर (अक्षर) वास्तव में गर्व है, जिस तरह से वह नीचे के क्रम में बल्लेबाजी कर रहा है और हिट कर रहा है। इससे उन्हें और टीम को भी काफी आत्मविश्वास मिलेगा। कप्तान के रूप में मेरे जीवन का मकसद यही रहा है कि मैं अपने खिलाड़ियों का साथ दूंगा। ये भारत के सबसे बेहतरीन टी20 क्रिकेटर हैं और इसलिए यहां पर हैं। इस प्रारूप में संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है और हम खिलाड़ियों का सही तरीके से समर्थन कर रहे हैं। सीरीज में हम जिस तरह से खेले वह सुखद है, हमने दूसरे मैच में अपना 50 प्रतिशत भी खेल नहीं खेला लेकिन फिर भी हमने अच्छा संघर्ष किया।"
गौरतलब यह है कि सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मुकाबले में शतकीय पारी खेल अपने टी20 क्रिकेट का तीसरा शतक जड़ा। उनके अलावा इस मैच में अक्षर पटेल और राहुल त्रिपाठी ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से सबको काफी प्रभावी किया। जहां राहुल ने 16 गेंदों पर 35 रन बनाए, वहीं अक्षर के बल्ले से 9 गेंदों पर 21 रन की पारी देखने को मिली।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर