"उन दोनों ने पूरा खेल बदल दिया...", CSK से मिली हार के बाद बोले Hardik Pandya, बताया कहां मुंबई के हाथों से फिसला मैच
"उन दोनों ने पूरा खेल बदल दिया...", CSK से मिली हार के बाद बोले Hardik Pandya, बताया कहां मुंबई के हाथों से फिसला मैच

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 29 मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे. जिसके जवाब में एमआई  को 20 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा. पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने हार्दिक पंड्या ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की. उन्होंने माना की धोनी ने विकेट के पीछे से पूरा खेल बदल दिया.

धोनी ने बदल दिया खेल- Hardik Pandya

  • 20 रनों से मिली हार के बाद पंड्या ने सीएसके के गेंदबाज़ों की और महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा
  • यह टारगेट निश्चित रूप से प्राप्त करने योग्य था, लेकिन उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की. पथिराना अपनी प्लानिंग में चतुर दिखे. .उन्हें , स्टंप्स के पीछे एक आदमी धोनी है जो उन्हें बताता है कि क्या काम कर रहा है.
  • इससे मदद मिलती है. यह  पिच थोड़ा ऊपर उठ रही थी और मुश्किल हो रही थी. यह अच्छी बल्लेबाजी करने और इरादे बरकरार रखने के बारे में था.
  • पथिराना के आक्रमण में आने और दो विकेट लेने तक हम रन चेज़ में काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे थे.  लेकिन हम धीरे धीरे मैच में पीछे होते गए”.

मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सीएसके को खराब शुरुआत मिली. अजिंक्य रहाणे ने 5 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रचिन रवींद्र ने 16 गेंद में 21 रन बनाए.
  • हालांकि तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंद में 69 रनों की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 66 रन बनाए, जिसकी बदौलत सीएसके ने 206 रन बनाए.
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 63 गेंद में 105 रनों की पारी खेली. लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. मुंबई 20 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी.

Hardik Pandya का औसतन प्रदर्शन

  • अब तक आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की ओर से औसतन प्रदर्शन देखनो को मिला है. वे बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी फ्लॉप साबित हुए.
  • उन्होंने इस मैच में निराशजनक पारी खेली. उन्होंने 6 गेंद में 2 रन बनाए, जबकि गेंदबाज़ी में भी वे खासा मंहगे साबित हुए. उन्होंने आखिरी ओवर में 28 रन खर्च भी किए थे.

ये भी पढ़ें: जीत की पटरी पर लौटना चाहती है पंजाब किंग्स, तो इन 3 नामी खिलाड़ियों को करना होगा बाहर, नहीं तो मलती रह जाएगी हाथ