'हम अपनी टीम को मुश्किल में देखना चाहते थे...' हार के बाद ये क्या कह गए Hardik Pandya, दिया चौंकाने वाला बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Hardik pandya post match presentation After GT vs PBKS 48 IPL

IPL 2022 48वें रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में उतरी गुजरात टाइटन्स को आज इस सीजन में हार का सामना करना पड़ा है. लगातार पिछले कुछ मैचों में जीत का डंका बजाते हुए आ रही गुजरात की ये सिर्फ दूसरी हार है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को 144 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी टाइटन्स ने इसे महज 16 ओवर में ही अपने नाम कर लिया. वहीं इस करारी शिकस्त के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने क्या कुछ कहा है जानिए इस रिपोर्ट के जरिए....

8 रन से पांड्या की टीम को झेलनी पड़ी हार

GT lost against PBKS by 8 wickets

आईपीएल 2022 में पहली बार हिस्सा लेने वाली गुजरात टाइटन्स के विजयरथ पर आखिरकार पंजाब किंग्स ने विराम लगा ही दिया है. आज टीम के बल्‍लेबाज पंजाब किंग्‍स के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए. दोनों ओपनर जल्‍दी आउट हुए. तो कप्‍तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मिलर का भी बल्‍ला नहीं चल पाया. सिर्फ सई सुदर्शन ने टीम को एक सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने इस मैच में नाबाद 65 रन की पारी खेली.

अपनी गेंदबाजी के दम पर बड़ी से बड़ी टीमों को टक्कर देने वाली गुजरात टाइटन्स की गेंदबाजी में भी वो लय और लेंथ नजर नहीं आई. जहां टाइटन्स के बल्लेबाज फ्लॉप रहे. वहीं पंजाब के ओपनर शिखर धवन पूरी पारी में छाए रहे. उन्होंने 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और पंजाब की जीत की नींव रख दी. जिसे सफल बनाने में लिविंगस्टोन ने मदद की और 10 गेंदों में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं हार्दिक पांड्या की टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी.

हम मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को देखना चाहते थे- Hardik Pandya

 Hardik pandya post presentation

आईपीएल के इस 48वें रोमांचक मैच में 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा,

"इसी वजह से पहले बल्लेबाजी की क्योंकि हम मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को देखना चाहते थे. मुझे पता था कि नई गेंद कुछ कर सकती है. लेकिन, अगर आप लगातार विकेट गंवाते रहोगे तो आप दबाव में तो रहोगे ही. चलिए मैं इस हार को सीख के तौर पर लेता हूं.

हम कंफर्ट जोन से बाहर आएंगे और आगे अच्छा करेंगे. हम लगातार अच्छा होने की बात आपस में करते रहते हैं. हमारा फोकस अगले मैच में बेहतर होने का होता है. हमारे पास समय है अगले मैच में हम तैयारी करेंगे. हारना और जीतना तो खेल का हिस्सा है."

hardik pandya IPL 2022 GT vs PBKS 48 IPL 2022