GT vs SRH: "तुम लोग अच्छे हो, मैं तुम्हारी मदद करूंगा", हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद किया बड़ा खुलासा

author-image
Rahil Sayed
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच बुधवार को आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का 41वां मुकाबला खेला गया, जिसकी मेज़बानी मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम कर रहा था. दोनों ही टीमों के बीच एक रोचक मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंत में एक बार फिर गुजरात टाइटंस ने बाज़ी मार ली और आखिरी ओवर में 22 रन जड़कर 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. वहीं इस शानदार जीत के बाद टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी काफी खुश नज़र आए.

"तुम लोग अच्छे हो, मैं तुम्हारी मदद करूंगा"

Hardik Pandya

आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित भी किया है. गुजरात की यह लगातार चौथी जीत थी. हैदराबाद के खिलाफ हारा हुआ मैच जीतकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफी अच्छे मूड में नज़र आए. उन्होंने अपनी टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर इसके पीछे की अहम वजह बताई और बताया कि आखिरकार कौन उनकी मदद कर रहा है.

"मैं ड्रेसिंग रूम में मजाक करता रहता हूं कि भगवान हमसे कह रहे हैं 'तुम लोग अच्छे हो, मैं तुम्हारी मदद करूंगा'. यह इतनी बार हो रहा है कि मुझे डर है कि नॉकआउट मैचों में हमारी किस्मत खराब ना हो जाए. हम बहुत अच्छा वातावरण रखते हैं और हर कोई अच्छा करने की कोशिश कर रहा है.

हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन मिले (उनकी गेंदबाजी फिटनेस पर). यह मेरी गेंदबाजी का प्रबंधन करने का सिर्फ एक सचेत निर्णय है, योजना है कि जब भी टीम को मेरी जरूरत हो, मैं गेंदबाजी करूं."

मैं जल्दी उत्साहित नहीं होना चाहता- Hardik Pandya

Hardik Pandya

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतने के बाद इस बात का भी ज़िक्र किया कि वह इतनी जल्दी उत्साहित नहीं होना चाहते. हार्दिक का मानना है कि टूर्नामेंट अभी काफी लंबा है. हार्दिक (Hardik Pandya) ने कहा,

"यह एक लंबा टूर्नामेंट है और मैं जल्दी उत्साहित नहीं होना चाहता। हम काफी व्यावहारिक हैं, हमने मैच की इन परिस्थितियों को जीतने की बात की है और कैंप में काफी आत्मविश्वास है. डगआउट में शांत रहना महत्वपूर्ण है, इसका लगभग पूरा श्रेय सपोर्ट स्टाफ को जाता है कि वे खिलाड़ियों को कैसे संभाल रहे हैं."

hardik pandya IPL 2022 GT vs SRH 2022