"T20 क्रिकेट में आप बार-बार नहीं दोहरा सकते ये गलती" हार्दिक ने MI के खिलाफ मिली हार का बताया मुख्य कारण

Published - 06 May 2022, 07:02 PM

Hardik Pandya post match interview vs MI

Hardik Pandya: आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच लीग स्टेज का 51वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. लेकिन अंत में बाज़ी मुंबई ने मार ली. आखिरी ओवर में मुंबई ने गुजरात को महज़ 5 रन से हराया. ऐसे में यह टाइटंस की लगातार दूसरी हार थी. जिसके बाद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम की हार की अहम वजह बताई है.

Hardik Pandya ने MI के खिलाफ हारने की बताई अहम वजह

Hardik Pandya Post Match Interview vs MI

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस को 178 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए टाइटंस महज़ 5 रन से चूक गई. ऐसे में टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का मुख्य कारण बताया है. उन्होंने बताया कि T20 क्रिकेट में आप लगातार विकेट नहीं गंवा सकते. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा,

"हम किसी भी दिन आखिरी ओवर में 9 रन बना लेंगे, लेकिन दो रन आउट से हमें कोई फायदा नहीं हुआ. टी20 क्रिकेट में आप एक के बाद एक विकेट गंवा नहीं सकते, यह आपको पीछे धकेलता है. यह उन मैचों में से एक था जहां हमने चेज़ करते हुए मुकाबला लूज़िंग साइड पर खत्म किया. हमने 19.2 या 19.3 ओवर तक अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन जैसा मैंने पहले कहा था कि लगातार विकेट खोना हमें रास नहीं आया. एक समय मैंने सोचा था कि वे 200 से अधिक रनों का लक्ष्य देंगे, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने उन्हें प्रतिबंधित करने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया."

पॉइंट्स टेबल में अब भी शीर्ष पर है गुजरात

Gujarat Titans IPL 2022

इस बात में कोई दोहराय नहीं कि टाटा आईपीएल 2022 अब तक पूरी तरह से गुजरात टाइटंस के नाम रहा है. जीटी इस सीज़न सबसे अलग और सबसे सफल टीम के रूप में उभर कर आई है. टाइटंस ने आईपीएल के 15वें संस्करण में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम 8 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही है. जिसके चलते टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है. मुंबई इंडियंस से मिली हार का भी गुजरात पर कोई असर नहीं पड़ा. है. टीम प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार है.

लेकिन एमआई से मिली हार टीम की यह लगातार दूसरी हार थी, जोकि कहीं ना कहीं चिंता का विषय है. क्योंकि अगर आने वाले मैचों में भी टीम का यही प्रदर्शन रहा तो वह टॉप 2 से अपनी जगह भी खो सकते हैं और वह इस सीज़न तीसरे या चौथे पायदान पर भी खत्म कर सकते हैं. जोकि टीम को काफी चुभेगा. क्योंकि पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में खत्म करने वाली टीमों को प्लेऑफ में एडवांटेज मिलती है.

अगर वह अपना प्लेऑफ का पहला मुकाबला हार भी गए तो उनके पास खुद को साबित करने का एक और मौका मिलता है. लेकिन वहीं तीसरी और चौथी नंबर की टीम के लिए हर मुकाबला नॉकऑउट होता है.

Tagged:

IPL 2022 hardik pandya MI vs GT 2022