GT vs RCB: "जीतना हमारी आदत सी बन गई है", Hardik Pandya ने 8वीं जीत के बाद दिया बड़ा बयान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Hardik Pandya

GT vs RCB: हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का विजयरथ आईपीएल 2022 में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लीग स्टेज के 43वें मैच में 30 अप्रैल की शाम को गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दे दी है। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

बैंगलोर ने 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए, लिहाजा गुजरात को 171 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए गुजरात ने 3 गेंदे और 6 विकेट से बड़ी जीत अपने नाम की। इस मैच के बाद हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

GT ने आईपीएल 2022 में दर्ज की 8वीं जीत

GT vs RCB Gujarat Titans Won 1

आईपीएल 2022 में सबसे बेहतरीन गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी क्रम ने एक बार फिर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। यश दयाल की जगह बैंगलोर के खिलाफ इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे प्रदीप सांगवान ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। उनके साथ ही मोहम्मद शमी, राशिद खान, लॉकी फरग्युसन और अलजारी जोसेफ ने 1-1 विकेट हासिल कर बैंगलोर को 170 पर सीमित कर दिया था।

171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की सलामी जोड़ी ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाने में कामयाब नहीं हुई थी। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे। जिसका नतीजा ये रहा कि 7 ओवर में टीम का संयुक्त स्कोर सिर्फ 51 रन था। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए युवा साई सुदर्शन शुभमन गिल के साथ पारी को आगे लेकर जाने का काम रहे थे।

लेकिन 9वें ओवर में शुभमन भी आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya)(3) इस मैच में फ्लॉप हुए। अंत में राहुल तेवतिया(39) और डेविड मिलर(39) ने मोर्चा संभालते हुए 40 गेंदों में 79 रनों की साझेदारी की जिसने गुजरात को 6 विकेट से जीत हासिल कारवाई।

GT vs RCB मैच के बाद Hardik Pandya का बयान

Hardik Pandya

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 में इकलौती ऐसी टीम है जो अबतक सीजन में एक ही मैच हारी है। बैंगलोर के खिलाफ मिली जीत के बाद अब गुजरात का प्लेऑफ में जाना लगभग तय है। अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) ने कहा,

"यही इस टीम की खूबी है, खिलाड़ियों का आना और यह दिखाना कि वे मुश्किल स्थितियों में क्या कर सकते हैं।  एक आदत बन गई है, कुछ ऐसा होने से मुझे कोई आपत्ति नहीं है। हम हमेशा ऐसा करने के लिए उनका समर्थन करते हैं, लेकिन वे बार-बार बाधाओं को टाल रहे हैं।" 

मिलर, तेवतिया और रशीद के बारे में सवाल पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा,

"जो आत्मविश्वास उनके पास है, यह सुनिश्चित करते हुए कि वे खेल खत्म कर सकते हैं। सच कहूं तो, हम लोग जो कहते हैं उसके साथ नहीं खेलते हैं, दिन के अंत में, यह आपके ऊपर है कि हम सुधार करें, यही हम चाहते हैं। राहुल तेवतिया के साथ मेरी बहुत सारी बातचीत हुई है, आप उसका आत्मविश्वास को देख सकते हैं।

अगर आप इस तरह के खेल खत्म कर सकते हैं, तो आपको सुपर कूल होने की जरूरत है। यह जीत गुजरात के लोगों को समर्पित है, क्योंकि कल गुजरात दिवस है, आपने हमें जो प्यार और शुभकामनाएं दी हैं, उसके लिए धन्यवाद। जैसा कि मैंने महाराष्ट्र में बहुत खेला है, महाराष्ट्र दिवस की भी शुभकामनाएं।"

IPL 2022 IPL 2022 Latest IPL 2022 news IPL 2022 latest News GT vs RCB IPL 2022 GT vs RCB latest GT vs RCB Match IPL 2022 GT vs RCB Latest Update GT vs RCB Latest news GT vs RCB