"हम तो जीत जाते लेकिन...", 257 रन कुटवाने के बावजूद हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजों पर फोड़ा ठीकरा, मढ़ दिया सारा दोष

Published - 27 Apr 2024, 03:13 PM

"हम तो जीत जाते लेकिन...", 257 रन कुटवाने के बावजूद Hardik Pandya ने बल्लेबाजों पर फोड़ा ठीकरा, मढ़ दि...

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में 27 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को हरा दिया. मुंबई ने अब तक खेले गए 9 मैच में केवल तीन ही जीत दर्ज कर पाई है.लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से मुंबई का अब लगभग प्ले ऑफ की रेस से बाहर होना तय माना जा रहा है. दिल्ली से मिली करारी शिकस्त के बाद हार्दिक पंड्या पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने बताया की मुंबई ने इस मैच में कहां गलती कर दी.

Hardik Pandya ने बताया कहां हुई गलती

  • दिल्ली कैपिटल्स से मिली 10 रनों से हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)ने बताया की टीम से कहां चूक हुई. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के एक बल्लेबाज़ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा
  • "यह गेम और भी करीब होता जा रहा है. यह अंतर कुछ ओवरों का होता था, अब यह कुछ गेंदों का होता जा रहा है. जिस तरह के खेल और गेंदबाज दबाव में होते हैं, उसके कारण हमने ऐसा करने के लिए खुद को तैयार किया.
  • अगर मुझे कुछ चुनना होता तो हम बीच के ओवरों में कुछ और मौके ले सकते थे. बाएं हाथ के खिलाड़ी शायद अक्षर को ज्यादा रन मार सकते थे.
  • हम खेल जागरूकता के मामले में चूक गए, जिस तरह से ज़ैक फ्रेज़र ने बल्लेबाजी की, वह काफी आश्चर्यजनक था, उसने सोच-समझकर जोखिम उठाया, उसने मैदान पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। यह युवाओं की निडरता को दर्शाता है".
  • हार्दिक ने सीधे तौर पर टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ो को हार का ज़िम्मेदार बताया. उनके मुताबिक बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल के ओवर में रन नहीं बटोर पाए.

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 257 रनाए थे. दिल्ली की ओर से ज़ैक फ्रेज़र ने 27 गेंद में 84 रनों की पारी खेली.
  • इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 36 रनों का योगदान दिया. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में 48, शाई होप ने 17 गेंद में 41 और कप्तान ऋषभ पंत ने 19 गेंद में 29 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई की ओर से ईशान किशन ने 20, सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंद में 26, हार्दिक पंड्या ने 24 गेंद में 46 रनों की पारी खेली. तिलक ने 32 गेंद में 63 रनों की पारी खेली और मुंबई 247 रन ही बना सकी.

खराब रहा है मुंबई के लिए आईपीएल 2024

  • आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन खराब रहा है. टीम ने अब तक खेले गए 9 मैच में केवल तीन जीत हासिल कर पाई है. जबकि 6 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
  • प्ले ऑफ की रेस में पहुंचने का रास्ता अब मुंबई के लिए लगभग नामुमकिन हो गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: जीत के साथ ही पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ ये खिलाड़ी अचानक लौटा अपने देश

Tagged:

hardik pandya IPL 2024 DC VS MI mi vs dc