कप्तानी छोड़ो टीम में वापसी के दरवाजे भी हार्दिक पांड्या के लिए हुए बंद, रोहित-अगरकर के षड्यंत्र से खतरे में आया करियर
Published - 17 Jan 2024, 08:41 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए एक चोट कितनी महंगी पड़ सकती है उसका अंदाजा उन्होंने भी शायद नहीं लगाया होगा. विश्व कप 2023 के लीग स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए हार्दिक ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद अफगानिस्तान सीरीज से भी बाहर हैं. इसी बीच उनके साथ बड़ा खेल हो सकता है. इसकी वजह रोहित शर्मा और अजीत अगरकर का रचा हुआ चक्रव्यूह माना जा रहा है. क्या है पूरा माजरा, आइये समझने की कोशिश करते हैं.
कप्तानी की दौड़ से बाहर हुए Hardik Pandya
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Hardik-Pandya.jpg)
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी 20 विश्व कप 2022 के बाद खेले गए अधिकांश टी 20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और अच्छा परिणाम दिया था. इसलिए माना जा रहा था कि टी 20 विश्व कप 2024 में वे भारतीय टीम के कप्तान हो सकते हैं लेकिन अफगानिस्तान सीरीज में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी के साथ ही अब ये तय हो गया है कि विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक नहीं बल्कि रोहित शर्मा ही करेंगे. इस तरह भारत की कप्तानी की दौड़ से हार्दिक फिलहाल बाहर हो चुके हैं.
टीम में जगह बनाना भी अब हुआ मुश्किल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Hardik-Pandya-1-2.jpg)
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) शानदार ऑलराउंडर हैं और अपनी गेंदबाजी के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत के लिए हर मैच में अहम भूमिका निभाते हैं. यही वजह है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनकी जगह प्लेइंग XI में हमेशा सुरक्षित मानी जाती है. लेकिन अब उनकी प्लेइंग XI में जगह पर भी खतरा आ गया है. उनकी जगह पर एक विस्फोटक ऑलराउंडर ने दावा ठोक दिया है.
इस खिलाड़ी की वजह से मुश्किल में हार्दिक का करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-design-2024-01-15T180143.556.jpg)
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जिस खिलाड़ी की वजह से मुश्किल में आ गए हैं उसका नाम है शिवम दुबे (Shivam Dube). जिन्हें लंबे समय बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा ने शिवम पर पूरा भरोसा जताया और पहले दो टी20 में उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए भारत को बड़ी जीत दिलाई. पहले टी20 में 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लेने वाले शिवम ने 40 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए थे. वहीं दूसरे टी20 में 1 विकेट लेने के साथ ही इस खिलाड़ी ने 32 गेंदों में 63 रन कूटकर हार्दिक के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. उनके लगातार प्रदर्शन से अब ऐसी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि हार्दिक की वापसी टीम में अब मुश्किल हो सकती है.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने तीसरे टी20 से पहले फिर BCCI से मांगी छुट्टी, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में वापसी की झूठी उम्मीद लगाए बैठे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो करना चाहता है विराट कोहली की बराबरी
Tagged:
team india Shivam Dube hardik pandya IND vs AFG