IPL में फ्लॉप, T20 वर्ल्ड कप में जाते ही बन गया तोप, 11 साल से पड़ा ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म करेगा ये खिलाड़ी
Published - 02 Jun 2024, 06:54 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने 11 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से भारतीय टीम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। लेकिन 11 साल से आईसीसी ट्रॉफी न जीतने का सूखा।
इस बार भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर खत्म करने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक खिलाड़ी अपनी शानदार फॉर्म में लौट आया है। खास बात ये है कि हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन आईसीसी इवेंट को नजदीक आते देख खिलाड़ी ने धमाल मचा दिया है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं
T20 World Cup 2024 में इस भारतीय खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार
- टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होने वाला है।
- लेकिन उससे पहले मेन ब्लू ने बांग्लादेश से मुकाबला खेला। भारत ने वार्म-अप मैच जीत लिया।
- इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान उपकप्तान हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला।
- पहले उन्होंने बल्ले से तूफानी और आक्रामक पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। फिर उन्होंने गेंदबाजी से भी अपना हुनर दिखाया।
हार्दिक पांड्या ने तूफानी प्रदर्शन किया
- हार्दिक पांड्या ने बल्ले से 23 गेंदों में 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए।
- उन्होंने एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के भी लगाए। हार्दिक ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अपना दम दिखाया।
- उन्होंने तीन ओवर में 30 रन बनाकर एक अहम विकेट लिया। साथ ही बांग्लादेशी कप्तान शांतों का शानदार कैच भी लपका। आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में हार्दिक का प्रदर्शन बेहद लाचार और खराब रहा।
- लेकिन उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप शुरुआत होते ही अपनी जबरदस्त फॉर्म का नमूना सबके सामने पेश किया है, जो भारत के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीतने के नजरिए से शानदार बात है।
आईपीएल 2024 में हार्दिक का खराब फॉर्म
- आईपीएल 2024 में हार्दिक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 14 मैचों में 216 रन बनाए।
- इस दौरान उनका औसत 18 और स्ट्राइक रेट 143 रहा। इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 11 विकेट लिए और 10 की खराब इकॉनमी के चलते रन भी दिए।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के साथ यशस्वी या संजू नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, प्रैक्टिस मैच से हो गया साफ
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर