Hardik Pandya: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अपनी जीत का चौका लागया है। भारत ने अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. । इस शानदार प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम वर्ल्ड कप जीतकर अपना 12 साल का सूखा खत्म कर देगी । हालाँकि, भारत का यह सुनहरा सपना एक बार फिर टूट सकता है। वजह है भारत के प्रमुख खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का चोटिल होना। उनकी इंजरी को लेकर जो खबर सामने आ रही है, वो काफी हैरान करने वाली है।
Hardik Pandya हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर
मालूम हो बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए और फिर उनके पैर का स्कैन किया गया। इस बीच खबर है कि पंड्या 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है ।
बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट
बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कि चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते समय उनके बाएं टखने में चोट लग गई। इसके बाद उनको आराम की सलाह दी गई है। इस लिए हार्दिक बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे। इस कारण से वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे। अब सीधे 29 अक्टूबर को लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा।
🚨 NEWS 🚨
Medical Update: Hardik Pandya 🔽 #CWC23 | #TeamIndiahttps://t.co/yiCbi3ng8u
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023
विशेषज्ञ डॉक्टर ने दी अहम सलाह
मीडिया रिपोर्ट कि माने तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इलाज के लिए बेंगलुरु के एनसीए जाएंगे। वहां उन्हें इंजेक्शन भी दिया जा सकता है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह बेंगलुरु जाएंगे, जहां उन्हें एनसीए को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। मेडिकल टीम ने उनके टखने का स्कैन किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इंजेक्शन के बाद वह ठीक हो जाएंगे। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के एक विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली और उनकी भी यही राय थी । वह अगला मैच नहीं खेल पाएंगे ।
गेंदबाजी करते समय हुए थे चोटिल
गौरतलब हो कि गेंदबाजी करते समय लिटन दास की गेंद लगने से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) गेंद रोकते समय चोटिल हो गये । इस मैच में वह सिर्फ 3 गेंद ही फेंक सके । इसके बाद वह पूरे मैच में वापस नहीं लौटे। लेकिन वह इस दोरान बाद में स्टंडस में बाकी खिलाड़ियों के साथ दिखाई दिए । बता दें कि विश्व कप टीम में चोटिल हार्दिक की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने को लेकर कोई चर्चा नहीं है।