आयरलैंड दौरे के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वह पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. इन दिनों साउथ अफ्रीका की टीम, भारत दौरे पर है. जिसके साथ टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है. शुक्रवार को खेले जाने वाले चौथे मुकाबले पंत इस मैच को जीत कर सीरीज को 2-2 से बाराबर करने की कोशिश करेंगे.
इस साल टीम इंडिया में 5 प्लेयर बने कप्तान
भारतीय टीम के आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जिसके लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया को कप्तान बनाया गया है. उनकी अगुवाई में टीम को 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में जैसे ही हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे. वह एक साल में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले 5वें कप्तान बन जाएंगे. इससे पहले भी 1959 में ऐसा देखने को मिल चुका है.
साल 2022 में जनवरी से अब तक 4 प्लेयर भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, और ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल चुके हैं. इस लिहाज से हार्दिक पांड्या एक साल में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले 5वें कप्तान बनने जा रहे हैं.
63 साल पहले भी हो चुका ऐसा
टीम इंडिया को इस साल के अंत में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. जिसकी तैयारी के लिए बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. टीम इंडिया तैयारी के तौर पर बैक टू बैक टी-20 सीरीज खेल रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज का खेल जारी है. वहीं 26 जून से आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए युवा खिलाड़ियों को खुलकर मौका दिया जा रहा है.
इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कप्तान बनते ही इतिहास एक बार फिर ताजा हो जाएगा. साल 2022 में जनवरी से अब तक 4 प्लेयर भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. हार्दिक 5वें कप्तान होंगे. बता दें कि, 63 साल पहले यानी 1959 में भी भारतीय टीम की कप्तानी 5 प्लेयर्स ने की थी. तब हेमू अधिकारी, दत्ता गायकवाड़, वीनू मांकड, गुलाबराय रामचंद और पंकज रॉय ने कप्तानी की थी.