भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की, भारत की तरफ से मैच के हीरो किंग कोहली रहे। जिन्होंने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली, उनकी इस पारी के बाद टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक इंटरव्यू में विराट के लिए गोली खाने तक की बात कह दी। आईए जानते है उन्होंने क्या कुछ कहा-
कोहली और हार्दिक ने दिलाई जीत
रविवार को खेले गए मुकाबले में विराट कोहली और हार्दिक पाड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। टीम इंडिया के 4 विकेट महज 31 रन पर गिर गए थे। तभी मैदान पर कोहली का साथ देने के लिए स्टार खिलाड़ी हार्दिक क्रीज पर आए। उन्होंने रन चेज मास्टर विराट कोहली के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। लेकिन 19.1 गेंद पर हार्दिक मोहमम्द नवाज की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गवा बैठे। लेकिन क्रीज पर मौजूद किंग कोहली को शायद पाकिस्तान के खिलाफ हारना पसंद ही नही हैं।
𝗧𝗵𝗮𝘁'𝘀 𝗦𝗼𝗺𝗲𝘁𝗵𝗶𝗻𝗴 𝗦𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹!👍 👍
— BCCI (@BCCI) October 24, 2022
🎥 @hardikpandya7 tells a tale of his special chat with the family ahead of the #T20WorldCup game against Pakistan. 👏 👏 #INDvPAK#TeamIndia pic.twitter.com/20WNIxxOIZ
कोहली के लिए गोली खाने को तैयार Hardik Pandya
उन्होंने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। जिसके बाद 24 अक्टूबर को हार्दिक और कोहली एक इंटरव्यू में दिखाई दिए। इस इंटरव्यू का एक वीड़ियो सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते हुए दिखाई पड़ते है कि कोहली के लिए गोली खाने के लिए भी तैयार थे। चलिए बताते है पूरा माजरा क्या है।
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक(Hardik Pandya) के आउट होने के बाद टीम को जीताने की पूरी जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधो पर आ गई थी। डग आउट में बैठे सभी खिलाड़ी और प्रशंसक कोहली से जीत की उम्मीदे लगाए बैठे थे। वहीं कोहली उम्मीद पर खरे भी उतरे और मुकाबले को जीत कर भारत की झोली में भी डाल दिया। इस वीडियो में हार्दिक (Hardik Pandya) खुद गोली खाने को तैयार थे। लेकिन कोहली को आउट होता हुआ नहीं देख सकते थे।
कोहली के 2 शॉट की वजह से जीती टीम इंडिया
हार्दिक (Hardik Pandya) ने विराट कोहली से कहा,
''आपके द्वारा खेले गए वे दो शॉट काफी महत्वपूर्ण थे। अगर आप यह शॉट चूक गए थे, तब वो खेल में आगे होते। मैंने बहुत सारे छक्के लगाए हैं, लेकिन वे दो छक्के वास्तव में विशेष थे। मैंने इतना क्रिकेट खेला है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मिस्टर कोहली को छोड़कर कोई भी उन दो शॉट्स को खेल सकता था।"
दरअसल पारी का 19वां ओवर लेकर आए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ के ओवर में कोहली ने 5वीं और 6वीं गेंद पर दो लगातार छक्के जड़े थे। जिसके बाद टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी। जिसके बाद रोमांचक मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।