"वर्ल्ड कप हारे हैं लेकिन हम प्रोफेशनल हैं", न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंचने के बाद भावुक हुए Hardik Pandya, ऐसे बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
Published - 16 Nov 2022, 05:58 AM

Table of Contents
"वर्ल्ड कप हारे हैं लेकिन हम प्रोफेशनल हैं", न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंचने के बाद भावुक हुए Hardik Pandya, ऐसे बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला∼
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया न्यजीलैंड (NZ vs IND) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 18 नवंबर से भारत बनाम न्यूजीलैंड की शुरुआत होगी। इस दौरे के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, जिसके चलते टी20 सीरीज में पांड्या टीम के कप्तान होंगे, जबकि शिखर धवन वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। वहीं इस मैच से पहले हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को मिली हार को लेकर बयान दिया और साथी खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई करते दिखाई दिए।
NZ vs IND: Hardik Pandya ने की टीम इंडिया की हौसला अफ़ज़ाई
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया फाइनल में नहीं जा सकी थी। जिसके बाद आलोचकों ने भारतीय खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया। ऐसे में पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और सबको आगे बढ़ने के लिए कहा। शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए हार्दिक ने कहा,
“टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार से हम काफी निराश हैं लेकिन हम प्रोफेशनल हैं। हमें इससे आगे बढ़ने की जरूरत है। जैसे जिस तरह से हम अपनी सफलता का सामना करते हैं और आगे बढ़ते हैं। अब हमें अपनों गलतियों को ढूंढना होगा और उनमें सुधार करना होगा। वहीं अगर न्यूजीलैंड टीम की बात की जाए तो उन्होंने हमेशा हमें कड़ी चुनौती दिया है और अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है।”
NZ vs IND दौरे के लिए भारतीय सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम
ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप टी20 खेलने के बाद भारतीय टीम तीन टी20I और तीन ही वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है। ये सीरीज 18 से 30 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसी के साथ बता दें कि न्यूजीलैंड अगले साल जनवरी में सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए भारत लौटेगा।
NZ vs IND T20I सीरीज के लिए दोनों देशों की टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (C), ऋषभ पंत (vc और wk), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (wk), डब्ल्यू सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड टी20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ब्लेयर टिकनर।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर