सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तारीफ करते हुए हार्दिक पंड्या ने कर दी विराट कोहली और रवि शास्त्री की खिंचाई, कहा सूर्या को सही समय पर उसका हक़ नहीं मिला

Published - 03 Aug 2022, 07:45 AM

Hardik Pandya Press Conferrence

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टी20I मैच में शो के स्टार रहे। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई। SKY की पारी के बदौलत टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की।

जीत के बाद, हार्दिक पांड्या ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार के टैलेंट के बारे में बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही अपनी गेंदबाजी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया।

Suryakumar Yadav के टैलेंट को लेकर हार्दिक ने दी प्रतिक्रिया

Suryakumar Yadav trend afetr 76 runs innings

तीसरे टी20I सूर्यकुमार में (Suryakumar Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 गगनचुंबी छक्के और 8 चौके लगाए। 172.73 के स्ट्राइक रेट से स्काई (Suryakumar Yadav) ने टीम के लिए 76 रन की पारी खेली। वहीं, मैच खत्म होने के बाद हार्दिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा कि,

"सूर्या बहुत ही अलग खिलाड़ी हैं, वो जब भी कुछ शॉट्स खेलना शुरू करते हैं तो उसकी बल्लेबाजी देखकर सब हैरान हो जाते हैं। इस जीत का क्रेडिट उसको ही जाता है, उसने टीम को जीत दिलवाने में काफी मेहनत की। उसे अपने करियर में देर से उसका हक मिल रहा है लेकिन भगवान उस पर दया करते रहे और वह और भी सफलता हासिल करे।"

हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया बयान

IND vs WI 3rd T20 match
Hardik Pandya Rohit Sharma

मैच में, हार्दिक ने चार ओवरों में 1-19 के आंकड़ों के साथ वापसी की, और इससे वेस्टइंडीज को 20 ओवरों में 164/5 तक सीमित करने में मदद मिली। जिसके बाद हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि,

"मैंने गेंदबाजी की और इसका लुत्फ उठाया। मैंने पहले भी कई बार इसके बारें में बताया है कि मुझे लगा कि मुझे कुछ समय निकालना चाहिए ताकि मेरी गेंदबाजी में सुधार आ सके क्योंकि मैंने महसूस किया है कि जब मैं गेंदबाजी करता हूं, तो यह टीम को बहुत संतुलन और आत्मविश्वास देता है।"

"हां, मैं पहले गेंदबाजी करता था, अगर कोई गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो मैं फिलर हुआ करता था। मैं गर्व से कह सकता हूं कि अब मैं तीसरे या चौथे तेज गेंदबाज के रूप में चार ओवर गेंदबाजी कर सकता हूं। मैं उतना ही योगदान दे सकता हूं जितना मैं बल्ले से देता हूं। मेहनत के दम पर ही उन्होंने वापसी की है. जिंदगी के किसी भी मौके पर आप मेहनत से ही बेहतर हो सकते हो।"

ऐसा रहा WI vs IND 3rd T20 मैच

India won by 7 wickets in 3rd T20 vs WI
Hardik Pandya

अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने विंडीज़ टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 164 रन बनाए, काइल मेयर्स 73 रन के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

जवाब में टीम इंडिया ने दिए हुए टारगेट को 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा सभी बल्लेबाजों के बल्ले शांत रहे। बता दें कि सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को उनकी विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर