"मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है ये मेरी टीम है", Sanju-Umran को प्लेइंग-XI में ना खिलाने को लेकर Hardik Pandya ने दे डाला बेतुका बयान∼
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उमरान मलिक और संजू सैमसन को मौका नहीं देने की वजह से कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर कई सवाल खड़े किए गए। उन्होंने पूरी टी20 सीरीज उमरान और संजू को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। वहीं इस सीरीज के खत्म होने के बाद पांड्या ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों प्लेइंग 11 में संजू सैमसन और उमरान मलिक को जगह नहीं दी गई ?
Hardik Pandya ने इस वजह से संजू-मलिक को नहीं दी प्लेइंग-XI में जगह
पांड्या ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों प्लेइंग 11 में संजू सैमसन और उमरान मलिक को जगह नहीं दी गई ? उन्होंने कहा कि,
"पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। ये मेरी टीम है। कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, हम वही फैसला लेंगे। अभी काफी समय है और सभी को मौके दिए जाएंगे. जब मौका मिलेगा तो लंबा मौका मिलेगा। अगर बड़ी सीरीज होती तो ज्यादा मुकाबले खेले जाते और ऐसे में सभी खिलाड़ियों को मौका दिया जाता। लेकिन यह छोटी सीरीज थी। इसमें दो ही मुकाबले खेले गए और इसमें सभी खिलाड़ियों को मौका दे पाना नामुमकिन था। मैं टीम में ज्यादा बदलाव करने में विश्वास नहीं रखता हूं और आगे भी मैं ऐसा ही करूंगा।"
'बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का मौका देना चाहिए' Hardik Pandya
हार्दिक ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टीम प्रबंधन छठा गेंदबाजी विकल्प चाहता था इसलिए उन्होंने हुड्डा को आजमाया और यह काम कर गया।
"जैसे मुझे छह बॉलिंग ऑप्शन चाहिए था और वो चीज़ इस टूर में आया है जैसे दीपक ने गेंदबाजी भी की है। थोड़ा-थोड़ा करके अगर ऐसे ही हम बल्लेबाजों से गेंदबाजी करवाना शुरू कर देंगे तो हमारे पास विपक्षी टीम को चौंकाने के और भी मौके होंगे। हमें टीम में नए-नए गेंदबाज भी मिलते रहेंगे।"
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के दो ही मुकाबले खेले गए। इन तीनों ही मैच में हार्दिक ने उमरान और संजू को मौका नहीं दिया गया। हालांकि ऋषभ पंत के लगातार फ्लॉप होने के बावजूद संजू को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी गई।