'तेवतिया को सलाम, ऐसे हिट करना मुश्किल था', हार्दिक ने मैच जीतने के बाद जमकर की राहुल की तारीफ

author-image
Rahil Sayed
New Update
Hardik Pandya on Rahul Tewatia

Hardik Pandya: आईपीएल 2022 में लीग स्टेज का 16वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. जिसमें आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर राहुल तेवतिया ने टाइटंस को 6 विकेट से मैच जितवाया. यह आईपीएल के 15वें संस्करण का अब तक सबसे रोमांचक मुकाबला था. जिसमें गुजरात टाइटंस ने आखिरी वक्त पर बाज़ी मार ली. ऐसे में जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने स्टार फिनिशर राहुल तेवतिया की जमकर तारीफ की है.

राहुल तेवतिया को कप्तान Hardik Pandya ने सराहा

Rahul Tewatia

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पंजाब किंग्स के खिलाफ अविश्वसनीय जीत से बहुत ज़्यादा खुश थे. साथ ही उन्होंने मैच के हीरो रहे राहुल तेवतिया की भी जमकर तारीफ की है. हार्दिक ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में राहुल तेवतिया के संबंध में कहा कि,

"जिस तरह के उतार-चढ़ाव होते हैं, उससे मैं हैरान हो गया हूं. तेवतिया को सलाम। वहां बाहर जाकर हिट करना मुश्किल है, और इस दबाव में ऐसा करना बहुत अच्छा है. यह किंग्स (पंजाब किंग्स) का खेल था, मुझे उनसे सहानुभूति है."

शुभमान गिल की तारीफ में भी हार्दिक पंड्या ने कहा,

"गिल (शुभमान गिल) सबको बता रहा थे कि वह खड़े हैं। साईं को भी उस साझेदारी का काफी श्रेय जाता है। इसने हमें खेल में बनाए रखा."

खुद को लेकर भी कही बड़ी बात

Hardik Pandya

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफी लंबे समय के बाद पूरी तरह से फिट हुए हैं और आईपीएल 2022 में गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. पंड्या पूरी इंटेंसिटी के साथ अपने ओवर के चार ओवर डाल रहे हैं. साथ ही उनकी स्पीड में भी थोड़ा इज़ाफ़ा हुआ है. हालांकि मैच के बाद हार्दिक बोले की वो गेंदबाज़ी करके थक जाते हैं. क्योंकि वह काफी लंबे समय से गेंदबाज़ी नहीं कर रहे थे. हार्दिक ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा,

"मैं हर खेल के साथ बेहतर होता जा रहा हूं. मैं थक रहा हूं क्योंकि मुझे चार ओवर गेंदबाजी करने की आदत नहीं है। लेकिन मैं बेहतर हो रहा हूं."

इसके अलावा अगर गुजरात टाइटंस की बात करें, तो गुजरात इस आईपीएल में अब तक एकलौती टीम है जो एक भी मुकाबला नहीं हारी है. गुजरात ने खेले गए अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जिसके चलते 6 अंकों के साथ टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है.

hardik pandya IPL 2022 PBKS vs GT 2022