ENG vs IND: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गुरुवार की रात को इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए पहले टी20 मैच ऑल राउंड प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस मैच में हार्दिक ने पहले बल्ले से अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी। इसके बाद गेंदबाजी में अपना जलवा बरकरार रखते हुए उन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
जिसके चलते रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल हुई। मैच के बाद जब हार्दिक (Hardik Pandya) से दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग एलेवन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अतरंगी अंदाज में जवाब दिया जो कि इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दूसरे टी20 की प्लेइंग-XI पर बोले Hardik Pandya
दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 2 अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। पहले टी20 के लिए उस टीम का चयन किया गया था जो कि हाल ही में आयरलैंड सीरीज खेल रही थी। इस टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार थी।
वहीं दूसरे और तीसरे टी20 के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी होने वाली है। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के बाद भी प्लेइंग एलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से इस मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
''सर वो तो पता नहीं, वो तो मैनेजमेंट का ही काम है। मैं तो बस इंडिया के एक ऑलराउंडर की तरह खेलता हूं। मुझे जो कहा जाता है वो मैं करता हूं। और उससे ज्यादा दिमाग लगाता नहीं।''
Hardik Pandya ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में एक मैच में पचास रन के साथ 4 विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह को पछाड़ दिया है जिन्होंने एक मैच में फिफ्टी के साथ ही 3 विकेट झटके थे। अपने इस हरफनमौला प्रदर्शन पर सवाल किए जाने पर हार्दिक ने कहा कि वो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को समान महत्व देते हैं। उन्होंने कहा,
"मैं आज अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को समान महत्व देता हूं वह 50 भी महत्वपूर्ण था। क्योंकि हमने विकेट गंवाए थे, लेकिन हमने रन गति को बनाए रखा और हम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचे। लेकिन गेंदबाजी को ज्यादा श्रेय जाता है। क्योंकि उस स्पेल ने हमे खेल में लाया और इंग्लैंड के लिए मैच में बने रहना मुश्किल बना दिया।"