"हमें उन्हें साबित करने की जरूरत नहीं", Hardik Pandya ने Michael Vaughan को दिया मुंह तोड़ जवाब, दे डाला ऐसा बयान∼
Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों करारी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी. इसके बाद टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. रोहित शर्मा को आराम दिए जाने की वजह से टीम को कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रहने वाली है. ऐसे में पांड्या ने कप्तान बनते ही इंग्लिश दिग्गज माइकल वॉन को वर्ल्ड कप में हार को लेकर की गयी टिप्पणी पर कड़ा जवाब दिया है. बता दें वान ने इंडिया को इंग्लैंड से क्रिकेट सीखने की बात कही थी.
Hardik Pandya ने दिया करारा जवाब
वर्ल्ड कप में हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया के खेल के अप्रोच को लेकर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा था की भारतीय टीम अभी पुराने तरीके से वाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे है. उनके अनुसार भारत को इंग्लैंड से क्रिकेट खेलना सीखना चहिये. वॉन के इस तीखे बयान के बाद कीवी दौरे पर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साफ तौर पर कहा की जब आप सही नहीं खेलते है लोग अपनी राय जरुर देते है लेकिन हमको किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा,
"जाहिर है जब आप अच्छा नहीं करते हैं तो लोगों की अपनी राय होती है, जिसका हम सम्मान करते हैं. मैं समझता हूं कि लोगों के अलग-अलग दृष्टिकोण हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने के नाते मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है."
"आप बेहतर होने की कोशिश करते रहते हैं और आखिरकार जब परिणाम आने वाला होता है तो ऐसा होता है। ऐसी चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है, आगे जाकर हम इसमें सुधार करेंगे और इस पर काम करेंगे."
टी20 वर्ल्ड कप की निराशा है लेकिन...
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वॉन की बात पर जवाब देते हुए आगे कहा की वर्ल्ड कप में हार काफी निराश करती है लेकिन हम अपनी गलती को सुधारना चाहते है. उन्होंने कहा,
"टी20 विश्व कप की निराशा है, लेकिन हम पेशेवर हैं. हमें इससे निपटने की जरूरत है, जिस तरह से हम अपनी सफलता का सामना करते हैं और आगे बढ़ते हैं, बेहतर होने और गलतियों को सुधारना चाहते हैं."
बता दें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और विराट कोहली को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है. ऐसे में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाये जाने के बाद दिग्गजों का मानना है की क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लये बदलाव का दौर शुरू हो चूका है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच: 18 नवंबर: वेलिंगटन
दूसरा टी20 मैच: 20 नवंबर: माउंट माउंगानुइक
तीसरा टी20 मैच: 22 नवंबर: नेपियर
भारत बनाम न्यूजीलैंड वन डे सीरीज का शेड्यूल
पहला वन डे मैच: 25 नवंबर: ऑकलैंड
दूसरा वन डे मैच: 27 नवंबर: हैमिल्टन
तीसरा वन डे मैच: 30 नवंबर: क्राइस्टचर्च