'हम मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को परखना चाहते थे', हारने के बाद हार्दिक ने बताया टॉस जीतकर क्यों चुनी बल्लेबाजी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT vs SRH: "तुम लोग अच्छे हो, मैं तुम्हारी मदद करूंगा", हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद किया बड़ा खुलासा

Hardik Pandya: आईपीएल 2022  में आईपीएल के नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। सीजन की शुरुआत से ही गुजरात टाइटंस ने अपना जलवा बरकरार रखा है । 2 मई को पंजाब और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में गुजरात को इस सीजन की दूसरी का सामना करना पड़ा है। जिस वजह से टीम के कप्तान हार्दिक पर कई सवाल उठे, जिनका अब उन्होंने खुलकर जवाब दिया है।

पंजाब के हाथों मिली हार के बाद Hardik Pandya के फैसले पर उठे सवाल

Hardik Pandya

दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर कई सवाल उठे। इसकी वजह है उन्होंने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया। जिसके बाद हार्दिक पांड्या से सवाल किए गए कि उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का गैरजरूरी एक्सपेरिमेंट क्यों किया? पांड्या के इस फैसले पर जवाब सवाल उठे तो हार्दिक ने जवाब दिए मुश्किल परिस्थितियों में टीम को परखने के लिए उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। हार्दिक ने आगे कहा,

"जाहिर है कि हम यहां लड़ने लायक स्कोर के करीब भी नहीं थे। इस पिच पर 170 रन का स्कोर लड़ने लायक होता, लेकिन हम विकेट गंवाते रहे और लय हासिल नहीं कर सके। हम मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को परखना चाहते थे। इसलिए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मुझे पता था कि नई गेंद हरकत कर सकती है, लेकिन अगर आप लगातार विकेट गंवाएंगे तो दबाव में ही रहेंगे।’

पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद Hardik Pandya ने कहा

Hardik pandya post presentation

आईपीएल के इस 48वें रोमांचक मैच में 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा,

“इसी वजह से पहले बल्लेबाजी की क्योंकि हम मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को देखना चाहते थे। मुझे पता था कि नई गेंद कुछ कर सकती है। लेकिन, अगर आप लगातार विकेट गंवाते रहोगे तो आप दबाव में तो रहोगे ही। चलिए मैं इस हार को सीख के तौर पर लेता हूं। 

हम कंफर्ट जोन से बाहर आएंगे और आगे अच्छा करेंगे। हम लगातार अच्छा होने की बात आपस में करते रहते हैं। हमारा फोकस अगले मैच में बेहतर होने का होता है। हमारे पास समय है अगले मैच में हम तैयारी करेंगे। हारना और जीतना तो खेल का हिस्सा है।”

गुजरात ने 8 विकेट से हारा मैच

50 run partnership up between hardik pandya and Abhinav Manohar

अगर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो, गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 144 रनों का टारगेट दिया। इस मैच में गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। वहीं दिए हुए टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को अच्छी शुरुआत मिली।

पंजाब की पहली विकेट भले ही जल्दी गिर गई हो, लेकिन शिखर धवन ने पारी को बहुत ही शानदार तरीके से आगे बढ़ाया। उन्होंने इस मैच में 62 रनों की नबाद पारी खेली। वहीं कगिसो रबाडा ने गुजरात की चार विकेट अपने नाम की। इस मैच में पंजाब ने गुजरात को 7 विकेट से मात दी।

hardik pandya IPL 2022 gt vs pbks GT vs PBKS IPL 2022