IPL FINAL MATCH : हार्दिक पंड्या ने ऐसा क्या कहा कि नेहरा जी ने कर दिया उनकी बात से इंकार, कहा "ऐसा कुछ नहीं है, यह झूठ है"

author-image
Rahil Sayed
New Update
Hardik Pandya on Ashish Nehra

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले आईपीएल सीज़न में ही टूर्नामेंट की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. आईपीएल 2022 के फाइनल में टाइटंस ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया और राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी.

वहीं ट्रॉफी सेलिब्रेशन होने के बाद हार्दिक पंड्या और टीम के कोच आशीष नेहरा एक साथ इंटरव्यू देते हुए नज़र आए. जिसमें पंड्या (Hardik Pandya) कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि नेहरा जी उस बात से इंकार कर देते हैं. वह हार्दिक को झूठा साबित करते हैं.

Hardik Pandya की बात से नेहरा जी ने किया इंकार

Hardik Pandya & Ashish Nehra

दरअसल, मैच समाप्त होने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और आशीष नेहरा(Ashish Nehra)  एक इंटरव्यू के दौरान एक दूसरे से बातचीत करते हुए नज़र आए. जिसमें हार्दिक कहते हैं,

"हमने पहले ही साल में छक्का लगा दिया. हम चैंपियन बन गए और इससे ज़्यादा प्राउड की बात क्या हो सकती है. लोगों ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है, लेकिन जब से हमने ट्रॉफी जीती है, सब कुछ अच्छा है."

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ और गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने कप्तान हार्दिक पंड्या से कहा,

"बहुत अच्छा अहसास है. ट्राफी जीतने से ज्यादा सबसे महत्वपूर्ण चीज थी जिस तरह से हम खेले और यह देखना बहुत खुशी की बात थी. आपके नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा तालमेल बिठाया."

हालांकि इसके बाद हार्दिक पंड्या आशीष नेहरा की जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने आशू पा (आशीष नेहरा) को क्रेडिट देना चाहा. लेकिन उन्होंने क्रेडिट लेने से साफ मना कर दिया.

"ऐसा कुछ नहीं है, यह झूठ है" -आशीष नेहरा

इस बात में कोई दोहराय नहीं कि गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2022 जीतने में कोच आशीष नेहरा का बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने टीम का माहौल अच्छा रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. साथ ही उन्होंने अपने खिलाड़ियों से जमकर मेहनत भी करवाई है. ऐसे में हार्दिक ने मैच खत्म होने के बाद इंटरव्यू में बताया कि,

"हमने जिस तरह से खेला, उसका श्रेय उन्हें जाता है क्योंकि उन्होंने सभी को बहुत जुनून के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है."

हालांकि नेहरा ने यह क्रेडिट लेने से मना कर दिया और "ऐसा कुछ नहीं है, यह झूठ है" बोलकर वासे हंसते-मुस्कुराते हुए चलते बने.

hardik pandya IPL 2022 Gujarat Titans ipl final match