VIDEO: किस्मत के घोड़े पर सवार थे हार्दिक पांड्या , विकेट पर गेंद लगने के बावजूद नहीं हुए OUT, तो आवेश ने कर दी शर्मनाक हरकत

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
VIDEO: किस्मत के घोड़े पर सवार थे हार्दिक पांड्या , विकेट पर गेंद लगने के बावजूद नहीं हुए OUT, तो आवेश ने कर दी शर्मनाक हरकत

GT vs LSG: आईपीएल 2023 का मैच नंबर 51 गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में लखनऊ की कमान क्रुणाल पांड्या के कंधों पर थी तो वहीं गुजरात की कमान नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे. अपने घर में मैच खेल रही गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने लखनऊ के गेंदबाजों का धागा खोल दिया. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या इस मैच में किस्मत लेकर मैदान पर उतरे थे और वह आवेश खान की गेंद पर बाल बाल आउट होने से बचे जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

बाल-बाल आउट होने से बचे हार्दिक पांड्या

इस मैच में ऋद्धिमान साहा ताबड़तोड़ 43 गेंद में 81 रन की पारी खेलकर पवेलियन की राह लौट गए. गुजरात को एक अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी. तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या टीम को और भी मजबूत स्थिति में करने के लिए क्रीज पर उतरें. तभी 12वें ओवर की चौथी गेंद पर आवेश खान ने अपनी स्टीक गेंद डाली और हार्दिक पांड्या ने भी इस गेंद को हल्के हाथ से खेलकर 1 रन चुराने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके थाई पैड से लगकर विकेट की ओर बढ़ने लगी और हार्दिक पांड्या आउट होने से बाल-बाल बच गए.

दोनों भाई आमने सामने

गौरतलब है कि जब हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था तब वह एक साथ मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए विरोधी टीम पर कहर बनकर टूटते थे. लेकिन साल 2022 में दोनों भाई अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेलने लगे. वहीं केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से क्रुणाल पांड्या लखनऊ की कमान संभाल रहे हैं और यह पहला मौका है जब दोनों भाई एक साथ आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए कप्तानी कर रहे हैं.

गिल और साहा ने की 142 रन की साझेदारी

लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने धागा खोल दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की. लखनऊ के दोनों बल्लेबाज इस बार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के आगे एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल भी कुछ नहीं हैं, इस दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी