"उसका कोई रिप्लेसमेंट पैदा ही नहीं..", हार्दिक पांड्या के फुल सपोर्ट में उतरे अजीत अगरकर, आलोचकों को दिया करारा जवाब

author-image
Nishant Kumar
New Update
hardik pandya no replacement said ajit agarkar after announced team india squad for t20 world cup 2024

Hardik Pandya: 30 अप्रैल को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई सेलेक्टर्स भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुके हैं. हार्दिक पंड्या को उपकप्तान जैसी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. लेकिन, उन्हें इस रोल में देखकर कुछ दिग्गज और फैंस खुश नहीं है. सोशल मीडिया पर इसके लिए बीसीसीआई की जमकर आलोचना हो रही है.

इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी सवालों पर चुप्पी तोड़ी है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता ने हार्दिक का खुलकर समर्थन किया. साथ ही ये भी खुलासा किया कि उन्होंने हरफनमौला खिलाड़ी को क्यों चुना और उन्हें उप-कप्तान क्यों बनाया है?

Hardik Pandya के समर्थन में आए अजीत अगरकर

  • बता दें की हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बेहद ही खराब है.
  • टीम इंडिया के मुख्य अंग माने जाने वाले इस ऑलराउंडर का गेंद और बल्ले से कोई चमत्कार ही नहीं दिख रहा है. उनकी हर आईपीएल 2024 मैच में असफलता लोगों के मन में कई सवाल उठा रही है.
  • ऐसे में जब अजीत अगरकर से उनके प्रदर्शन के बारे में जब सवाल किये गए तो उन्होंने साफ और सीधे शब्दों में उन्हें अपना समर्थन दे दिया.
  • चयनकर्ता का कहना है कि हार्दिक की जगह दूसरे खिलाड़ी को चुनना मुश्किल है. वह टीम में एक संतुलन लाते है, जो कप्तान को अधिक विकल्प देता है.

अजीत अगरकर ने हार्दिक के सपोर्ट में बयान देकर आलोचकों दिया जवाब?

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर अजीत अगरकर ने कहा,

"उपकप्तानी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. हम सभी जानते हैं कि हार्दिक एक क्रिकेटर के रूप में क्या कर सकते हैं. वह कप्तान को कई विकल्प भी देते हैं और लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं. उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है. यह आश्चर्यजनक है कि वह क्या कर सकता है.

वह लंबे ब्रेक के बाद टीम से जुड़ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वह अपनी चोट और फॉर्म पर काम कर रहे हैं. विशेष रूप से जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं. वह (कप्तान) रोहित को बहुत सारे ऑफ-बैलेंस विकल्प देंगे."

हार्दिक ने किया निराश

  • गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अभी तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में कुछ खास सफलता आईपीएल 2024 में हासिल नहीं कर सके हैं.
  • उन्होंने नौ मैचों में 197 रन बनाए हैं और मुश्किल परिस्थियों में टीम का बीच मझधार में छोड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. इसके अलावा गेंदबाजी में तो उन्होंने क्या कुछ किया है इससे हर कोई अवगत है, अभी तक सिर्फ 4 विकेट झटके हैं. इतना ही नहीं जमकर रन भी लुटा रहे हैं.

भारत की वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र यादव चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें :“उसने गलत तो..”, रिंकू सिंह और गिल को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने पर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी, बताई बड़ी वजह

team india indian cricket team hardik pandya Ajit Agarkar ICC T20 World Cup 2024