नताशा के जिंदगी में आने के बाद धीरे-धीरे बदल गई हार्दिक की जिंदगी, आज विश्वभर में हो रही है तारीफ

Published - 01 Jun 2022, 10:16 AM

Hardik Natasha

IPL 2022 के हीरो गुजरात टाइटंस के कप्तान Hardik Pandya रहे। सीजन की शुरुआत से अंत तक हार्दिक (Hardik Pandya) पांड्या सुर्खियां बटोरते हुए नजर आए। एक लंबे ब्रेक के बाद, पांड्या का कम्बैक बेहद ही शानदार रहा।

लेकिन वो कहते हैं है कि हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है। पांड्या के साथ भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। उनकी लेडी लव नताशा स्टेनकोविक के उनसे शादी करने के बाद उनकी जिंदगी ने एक नया रुख ले लिया। नताशा ने लेडी लक के रूप में उनकी लाइफ में एंट्री की।

Hardik Pandya ने खुद को किया था कमरे में बंद

साल 2019 तक हार्दिक पांड्या को फैंस एक स्टाइलिस्ट क्रिकेटर के तौर पर देखते थे और अपने फैशन और स्टाइल की वजह से वह सुर्खियों में भी बने रहते थे। साल 2019 में फिल्म डायरेक्टर और प्रडूसर करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में अपने बयान की वजह से विवादों में आ गए थे, जिसने उनकी छवि को तहस-नहस कर दिया था।

दरअसल, उन्होंने शो में औरतों को लेकर लेकर गलत कमेंट कर दिया था, जिस वजह से फैंस उन पर खूब भड़के और उन्हे जमकर ट्रोल किया। इसके बाद हार्दिक को ऑस्ट्रेलियाई दौरे से वापस बुला लिया गया था। इसके बाद ऐसा लगने लगा कि हार्दिक का करियर अब खत्म ही हो जाएगा। इसी बीच उनके परिवार वालों ने की बयान दिए। उन्ही में से एक बयान उन्होंने बताया कि हार्दिक डिप्रेशन में चले गए थे और उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।

नताशा के आने से बदली Hardik Pandya की जंदगी

hardik pandya

इतना सब सहने के बाद हार्दिक की जिंदगी का रुख ही बदल गया। 2020 के बाद उनकीं जिंदगी में लेडी लक जो आ गया था। 2019 से 2020 तक विवादों में रहने वाले पांड्या को नताशा स्टैनकोविक के प्यार ने पूरा बदल दिया और उन्हे एक जिम्मेदार इंसान बनाया। नताशा से मिलने के बाद हार्दिक का सारा फोकस क्रिकेट पर चला गया।

उन्होंने कई मुकाबलों में टीम को जीत भी दिलाई। टी-20 विश्व कप के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए थे, जिस वजह से उन्हे कुछ टाइम के लिए ब्रेक लेना पड़ा। फिर उन्होंने आईपीएल 2022 के जरिए कमबैक किया और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए टीम को चैंपियन बनाया।

Hardik Pandya-Natasa Stankovic की लव स्टोरी

hardik pandya

हार्दिक की नताशा से मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। तब नताशा को नहीं पता था कि हार्दिक क्रिकेटर हैं। हार्दिक ने बताया कि नताशा को कोई अंदाजा नहीं था कि वे कौन हूं। फिर उन्होंने एक-दूसरे से बातचीत की और धीरे-धीरे करीब आए। जहां वे मिले थे वहां नताशा ने हार्दिक को हैट में देखा था। हार्दिक ने कहा- मैं रात के एक बजे हैट पहनकर, गले में चेन और हाथ में घड़ी पहनकर बैठा हुआ था। नताशा को लगा कि कोई रैंडम इंसान है।

इसी दौरान हमारी बातचीत शुरू हुई थी। फिर हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। पाण्ड्या और नताशा को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया, लेकिन दोनों ने अपने रिश्तों को लेकर अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया। हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और मोडल नताशा स्टैनकोविक के साथ तस्वीर शेयर की।

जिसमें उन्होंने बताया कि वे दोनों एन्गैज्मन्ट कर चुके हैं। इसी के साथ इन दोनों के रिश्ते पर मुहर लग गई। इसके बाद जुलाई में उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए ही बताया के वो पिता बनने वाले हैं। दोनों का फिलहाल एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य है।

गुजरात की जीत पर इमोशनल हुईं थीं नताशा

https://twitter.com/Ashok94540994/status/1530978490887319552?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1530978490887319552%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fipl%2Fhardik-pandya-and-natasa-stankovic-viral-video-after-gujarat-titans-win-ipl-tittle%2F1201634

आईपीएल 2022 का खिताब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने जीता था। टीम के जीत की सबसे ज्यादा खुशी अगर किसी को हुई तो वो है नताशा। गुजरात के मैच जीतते ही नताशा मैदान पर आ गई। नताशा ने मैदान पर आते ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गले लगा लिया। इसी दौरान नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के खुशी के आंसू निकल आए और वो इमोशनल नजर भी आईं।

Tagged:

IPL 2022 hardik pandya
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर