धोनी को अपनी सफलता की वजह मानते हैं हार्दिक पांड्या, PAK के खिलाफ जबरदस्त कमबैक का दिया श्रेय
Published - 31 Aug 2022, 11:19 AM

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से एक रोचक मुकाबले में मात देकर धमाकेदार शुरुआत की है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इस जीत में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अहम भूमिका निभाई. ऐसे में अब हार्दिक का नाम चारों ओर छाया हुआ है.
पंड्या को उनकी 33 रन की तूफानी पारी और 3 विकेट चटकाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ "मैन ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया है. इसी बीच अब हार्दिक की एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है. जिसमें वह (Hardik Pandya) टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर सरहाना कर रहे हैं.
Hardik Pandya के करियर में माही ने निभाया है अहम रोल
आपको बता दें कि भारतीय टीम के अनुभवी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी ने उनके करियर में कैसे अहम भूमिका निभाई है. हार्दिक (Hardik Pandya) ने कहा,
"मैं हमेशा सोचता हूं कि कैसे में अपना खेल में सुधार कर सकूं, लेकिन मेरे इस ग्रोथ और माइंडसेट में माही का बड़ा रोल रहा है, मैंने हमेशा उनसे काफी कुछ सीखा है, उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया है, लेकिन मैं हमेशा उन्हें देखता था और खासतौर से खेल के बारे में चीजें सीखता था."
"मैं हमेशा जिम्मेदारियां चाहता था"
28 वर्षीय हार्दिक पंड्या ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि वह ज़िम्मेदारियां लेना हमेशा से ही चाहते थे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह उनके द्वारा की गई गलतियों की वजह से ही आज यहां तक पहुंचे हैं. हार्दिक पंड्या ने बताया,
"मैं हमेशा जिम्मेदारियां चाहता था क्योंकि जब आप अपनी चीजों के मालिक होते हैं तो ये अधिक व्यक्तिगत हो जाता है, इसलिए मेरे लिए मेरी गलतियों के कारण, मैं आज यहां तक पहुंच पाया हूं। शायद कुछ असफलताएं आपको और मजबूत बनाती है, मुझे भी मेरे फ्लॉप होने से बहुत कुछ समझने में मदद मिली."
बता दें कि हार्दिक मौजूदा समय में ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और वह भारत को एशिया कप का आंठवा ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
यहां देखें वीडियो:
The emergence of @hardikpandya7 is a story all #TeamIndia fans 💙!
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 31, 2022
Hear him talk about his growth & gear up to watch 🇮🇳's new favourite finisher in #INDvHKG tonight.#FollowTheBlues | #BelieveInBlue | DP World #AsiaCup2022 pic.twitter.com/dC4p0tdPYq