"मुझे अपने आप को तैयार करने में वक्त लग जाता है..." जानिए पहले टी20 में MOM बने Hardik Pandya ने ऐसा क्यों कहा?

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Hardik Pandya statement After MOM in 1st T20 vs ENG

Hardik Pandya: भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND 1st T20) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच साउथेम्प्टन के रोज बाउल में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 50 रन से रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज पर भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम की इस में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की खास भूमिका रही. इसलिए अंग्रेजी टीम के खिलाफ मिली जीत के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस खिताब को स्वीकार करने के बाद पांड्या ने क्या कुछ कहा कहा, आइये जानते हैं...

मैं अभी अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं- Hardik Pandya

 Hardik Pandya on His Bowlling

पहले टी20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने हार्दिक पांड्या ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड को चारो खाने चित कर दिया. पहले उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 198 रन तक पहुंचाया. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए 4 अहम विकेट झटके और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस विजयी आगाज के बाद उन्होंने बताया कि जब आखिरी बार टी20 मैच खेले थे तब 4 विकेट लिए थे और 30 से ज्यादा रन बनाए थे.

अभी वो अपने क्रिकेट का मजा ले रहे हैं. लंबे ब्रेक में उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और जोरदार कमबैक किया है. मैन द मैच बने पांड्या (Hardik Pandya) ने मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए कहा,

"जब मैंने आख़िरी बार यहां टी20 खेला था तो 4 विकेट के लिए थे और 30 से अधिक रन बनाया था. इसलिए मुझे पता था कि मैं पहला भारतीय था जिसने अर्धशतक बनाया और 4 विकेट लिए. मैं अभी अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं. मेरे लिए अपने शरीर को तैयार करने की तैयारी में काफी समय लग जाता है."

मुझे उस समय ब्रेक की बहुत जरूरत थी

 Hardik Pandya on his fitness

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा,

"मैं अभी अपने क्रिकेट का मज़ा ले रहा हूं. मुझे जो लंबा ब्रेक मिला था उस दौरान मैंने अपनी फ़िटनेस और स्किल पर काम किया और लय में वापस लौटा. मुझे लगा कि मुझे उस ब्रेक की जरूरत है. यह अपना 100% देने के बारे में है और जब आप ऐसा नहीं करते हैं, तो खेलने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए मुझे उस ब्रेक की जरूरत थी और अब मैं इस समय इस जगह पर आकर खुश हूं."

ऐसा रहा इंग्लैंड के खिलाफ Hardik Pandya का प्रदर्शन

 Hardik Pandya Man of the match

बता दें कि भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND 1st T20) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनके करियर का पहला अर्धशतक रहा. इस हाफ सेंचुरी को पूरा करने के लिए उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया. जिसमें 6 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. 51 रन बनाकर भले ही पांड्या आउट हुए लेकिन, अपना काम कर चुके थे. इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में दमखम दिखाया और अपने कोटेके 4 ओवर में 33 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसलिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

hardik pandya ENG vs IND 1st T20