Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. आपको बता दें कि हार्दिक को अक्सर चोट की समस्या का सामना करना पड़ता रहा है, जिसके कारण वह लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार 2018 में क्रिकेट का सबसे लंबा प्रारूप खेला था. तब से वह टेस्ट प्रारूप से बाहर हैं.
उनकी गैरमौजूदगी में कई खिलाड़ियों को मौके दिये गये. लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हुआ. यही वजह है कि भारतीय टीम को लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक जैसे बेहतरीन बॉलिंग ऑलराउंडर की जरूरत है. लेकिन अब भारत की ये तलाश जल्द ही खत्म हो सकती है. टीम इंडिया की इस तलाश को मोहम्मद शमी के भाई खत्म कर सकते हैं.
टीम इंडिया को मिला Hardik Pandya जैसा ऑलराउंडर
मालूम हो कि मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ देश का घरेलू रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. वह अपने भाई शमी की तरह बंगाल के लिए यह टूर्नामेंट खेल रहे हैं. यह उनका रणजी का पहला सीजन है. अपने सीजन के पहले ही मैच में कैफ ने बतौर ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम सुर्खियों में ला दिया है. पहले ही मैच में उन्होंने गेंद से कहर बरपाया और उसके बाद बल्ले से भी सभी को अपना दीवाना बनाया. कैफ ने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया की हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसे शानदार बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश खत्म कर दी है.
मोहम्मद कैफ ने शानदार प्रदर्शन किया
आपको बता दें कि बंगाल की ओर से खेलते हुए मोहम्मद कैफ ने पहले गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 4 विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए. फिर इसके बाद मोहम्मद कैफ ने बल्ले से अपना जौहर दिखाया. उन्होंने पहली पारी में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की नाबाद पारी खेली.
आपको बता दें कि उनकी 45 रनों की पारी उस वक्त आई जब बंगाल की टीम बल्लेबाजी में ढह गई थी, ऐसे में उनकी अहम पारी का अंदाजा लगाया जा सकता है. कैफ की तिलिस्मी गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कमी टीम इंडिया में पूरी कर सकती है.
बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद मैच सूखा रहा
उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच मैच की बात करें तो मोहम्मद कैफ के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद यह मैच ड्रॉ रहा. आपको बता दें कि कैफ और शमी का परिवार उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है. हालांकि, शमी ने बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और अब उनके भाई भी उनकी राह पर चलते हुए टीम के लिए खेलने लगे हैं. कैफ ने रणजी डेब्यू से पहले अपने करियर में 9 लिस्ट-ए मैच खेले हैं. इन मैचों की 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 26.33 की औसत से 12 विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए 5 पारियों में 23 रन बनाए .
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ये 3 भारतीय खिलाड़ी लेंगे संन्यास, एक तो पहले ही कर चुका है ऐलान