"निकलो यहां से, पीछे हटो...", लाइव कैमरे पर हार्दिक पांड्या ने दिखाया घमंड, मीडिया के साथ की बदसलूकी, वायरल हुआ VIDEO
Published - 04 Jun 2023, 06:06 AM

Table of Contents
आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने नेतृत्व में लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया. लेकिन खिताबी मुकाबले में चेन्नई के हाथों अंतिम ओवर में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उसके बावजूद भी कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की गई. आईपीएल खत्म होने के बाद वह अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सुर्खियों में आ गया है जिसमें वो मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए कैमरे में कैद हो गए. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।
भारतीय खिलाड़ी ने फोटोग्राफर को लगाई जमकर फटकार
गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल का दूसरा खिताब जीतने से चूक गए. लेकिन इस टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया. आईपीएल खत्म होने के बाद हार्दिक अपने परिवार के साथ लुफ्ट उठा रहे हैं. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसमें वह अपने अपनी पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचते हैं. इस दौरान फोटोग्राफर उनका फोटो खींचने लग जाते हैं. जिसके बाद पांड्या कहते हैं कि 'भाई लोग बस करो, कैमरा बस करो' पांड्या की रिक्वेस्ट पर पैप्स भी फोटो खींचना बंद कर देते हैं लेकिन वो अगस्त्या को बाए-बाए करते हुए आगे की ओर रवाना हो जाते हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो...
हार्दिक पांड्या IPL 2023 में ऐसा रहा प्रदर्शन
IPL 2023 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम भले ही फाइनल का सफर तय कर लिया हो. लेकिन उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. कप्तान ने 31 की खराब औसत से 16 मैचों में सिर्फ 346 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में उनका बुरा हाल रहा. हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में गेंदबाजी में कम हाथ आजमाया. जिसकी वजह से उनके खाते में महज सिर्फ 3 विकेट ही जुड़ सकें.
यह भी पढ़े: WTC फाइनल से पहले विराट कोहली पर टूटा दुखों का पहाड़, इस दर्दनाक घटना के बाद बीच में ही छोड़ दी प्रैक्टिस
Tagged:
indian cricket team IPL 2023 hardik pandya