Hardik Pandya की वजह से खतरे में है केएल राहुल का पद, BCCI ने बड़ी जिम्मेदारी देने की कर ली है तैयारी
Published - 06 Aug 2022, 05:12 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के जरिए बेहद ही शानदार वापसी की है। सीजन में उन्होंने फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की कप्तानी की और टीम को उसका डेब्यू सीजन जितवाने में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल के बाद से ही हार्दिक को बीसीसीआई कई बड़ी जिम्मेदारियां सौंप चुका है।
आयरलैंड के खिलाफ कप्तानी और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उप-कप्तानी देने के बाद अब बोर्ड एक बार फिर हार्दिक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला कर रही है। अगर हार्दिक को ये पद मिल जाता है तो सबसे बड़ा झटका केएल राहुल (KL Rahul) को लगेगा।
Hardik Pandya को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रहा है BCCI
विराट कोहली के टीम इंडिया के कप्तान के पद से हटने के बाद रोहित शर्मा को इस पद पर नियुक्त किया गया था, जबकि टीम की उपकप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी गई थी। आईपीएल 2022 के बाद से ही वह क्रिकेट मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आए हैं, इसकी वजह है उनकी फिटनेस।
ऐसे में बोर्ड चाहता है कि राहुल टेस्ट क्रिकेट में टीम की उपकप्तानी करें। वनडे में फिलहाल शिखर धवन के पास यह जिम्मेदारी है। एशिया कप के लिए टीम की घोषणा करते समय बीसीसीआई हार्दिक (Hardik Pandya) को उपकप्तान घोषित कर सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी ठोस खबर सामने नहीं आई है, जिससे इस बात की पुष्टि हो सके।
Hardik Pandya की फिटनेस से खुश है बोर्ड
वहीं, एक और रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड हार्दिक पांड्या की शानदार फिटनेस से काफी प्रभावित और खुश है। यही वजह है जो बोर्ड समेत चयनकर्ता भी इस ऑलराउंडर को ये जिम्मेदारी सौंपने के लिए तैयार है। हालांकि आखिरी फैसला टीम प्रबंधन का होगा। अगर टीम प्रबंधन चाहे तो चयनकर्ता इसे मंजूरी देंगे।
आईपीएल 2022 से हार्दिक के हरफनमौला खेल ने बोर्ड को प्रभावित किया है। जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच टी20 मैचों के लिए हार्दिक को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है।
कमबैक करने के बाद ऐसा रहा है Hardik Pandya का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड को 2021 के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे। उनके टीम से ड्रॉप किए जाने की वजह उनकी फिटनेस और खराब फॉर्म थी। टीम से बाहर होने के दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस में खूब मेहनत की। हर कोई गुजरात को कमजोर टीम मान रहा था, लेकिन हार्दिक ने खिलाड़ियों को एक साथ किया और टीम को चैंपियन बनाया।
बतौर खिलाड़ी उन्होंने 15वें सीजन में 15 मैचों में 487 रन बनाए और आठ विकेट लिए। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया। वह पूरी तरह फिट हैं और गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। ऐसे में अब अगर हार्दिक उपकप्तान बन भी जाते हैं तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर