टी20 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हरा कर जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज किया। इस मुकाबले में भारत की तरफ से जीत के हीरो विराट कोहली और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रहे। जिन्होंने टीम की पारी को संभालते हुए जीत की नींव तय की। लेकिन हार्दिक आखिरी ओवर में कोहली का साथ छोड़ कर पवेलियन चले गए थे।
लेकिन हार्दिक (Hardik Pandya) पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में आउट होने से पहले अपना काम कर गए थे। लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते है। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए-
Hardik Pandya प्रैक्टिस करने के लिए नहीं आए
टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नीदरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने के लिए नेटस में नहीं आए। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें नीदरलैंड़ के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में आराम दिया जा सकता है। क्योंकि इसी प्रकार भारत ने एशिया कप 2022 में भी उन्हें हांग-कांग के खिलाफ आराम देने का फैसला किया था। ऐसे में भारतीय टीम के लिए एक अहम भूमिका अदा करने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज के आरांम के बाद देखना ये होगा कि कप्तान रोहित प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देते है।
पिछले मैच में की थी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पाड्या (Hardik Pandya) ने ऑलराउंडर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के 3 महत्वपूर्ण विकेट चटके तो बाद में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी थी। हार्दिक ने मुकाबले में अक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 40 रनो की तूफानी पारी खेली थी।
पंत और हुड्डा को मिल सकता है मौका
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के आराम के बाद ऑलराउड़ खिलाडी दीपक हुड्डा को टीम में खिलाया जा सकता है। वहीं दूसरी और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे बाय हाथ के बल्लेबाज के रूप में पंत को मौका दे सकते है। हालांकि अभी इसके बारे में अभी किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि हार्दिक नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए नज़र आएगे या नहीं। वहीं अभी तक इस बात की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।