हार्दिक पांड्या का करियर बर्बाद करने आया 32 साल का ऑल-राउंडर, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Hardik Pandya का करियर बर्बाद करने आया 32 साल का ऑल-राउंडर, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

Hardik Pandya: टीम इंडिया में मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को माना जाता है. टी 20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहा यह हरफनमौला खिलाड़ी IPL में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करता है और IPL 2022 का खिताब अपनी कप्तानी में जीताने के बाद IPL 2023 के फाइनल में भी गुजरात को लेकर पहुँचा था.

ये ही वजह की इस खिलाड़ी की कप्तानी के मुरीद बढ़ते जा रहे हैं लेकिन कप्तानी का दबाव कहें या कुछ और टी 20 कप्तान के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आ रही है और अगर ऐसा ही रहा तो टीम इंडिया में उनकी जगह गुजरात टाइंटस का ही एक खिलाड़ी ले सकता है.

हार्दिक पांड्या का विकल्प बन सकता है ये खिलाड़ी

Vijay Shankar विजयशंकर हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं

जो खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मजबूत विकल्प के रुप में उभरा है और आईपीएल के 16 वें सीजन में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जीता है वो कोई और नहीं बल्कि गुजरात टाइंटस के ही ऑलराउंडर विजयशंकर हैं. विजयशंकर को गेंदबाजी का मौका तो न के बराबर मिला लेकिन बल्लेबाजी में जो भी मौका मिला उसमें उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से न सिर्फ फैंस का दिल जीता बल्कि गुजरात को मैच भी जीताया. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से वे टीम इंडिया के टी 20 कप्तान के विकल्प के रुप में उभरे हैं.

हार्दिक पांड्या और विजयशंकर का प्रदर्शन

Vijay Shankar-Hardik Pandya IPL 2023 में विजयशंकर और हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और विजयशंकर के प्रदर्शन पर गौर करें तो थ्री डी ऑलराउंडर कहे जाने वाले विजयशंकर ने 16 वें सीजन में गुजरात के लिए कई प्रभावशाली पारियां खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. 14 मैचों की 10 पारियों में विजयशंकर ने 160.10 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.

जबकि गुजरात टाइंटस के कप्तान (Hardik Pandya) ने 16 मैचों की 15 पारियों में 136.75 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे. औसत, स्ट्राइक और प्रभाव में विजयशंकर अपने कप्तान से बेहतर रहे और यही वजह है कि वे टीम इंडिया में वापसी के दावेदार हो गए हैं.

विजयशंकर का अंतराष्ट्रीय करियर

Vijay Shankar विजयशंकर का अंतराष्ट्रीय करियर

विजयशंकर को पहले भी भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिल चुका है लेकिन तब वे अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने में असमर्थ रहे थे और टीम से बाहर हो गए थे लेकिन अब उनकी बल्लेबाजी में स्थिरता आ गई है जो मीडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए उपयोगी हो सकती है. बता दें कि विजयशंकर ने वनडे में टीम इंडिया की तरफ से 12 मैच खेले हैं जिसमें 223 रन बानने के साथ साथ 4 विकेट झटके हैं वहीं 9 टी 20 मैचों में 101 रन बनाने के अलावा 5 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी को ट्रॉफी जिताने वाला अब बढ़ाएगा देश का मान, ODI टीम में अचानक मिली जगह

hardik pandya vijay shankar