हार्दिक पांड्या ने जुगाड़ से आयरलैंड दौरे पर क्रुणाल पांड्या की करवाई एंट्री, इस खिलाड़ी को बनाया बलि का बकरा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Hardik Pandya ने जुगाड़ से आयरलैंड दौरे पर Krunal Pandya की करवाई एंट्री, इस खिलाड़ी को बनाया बलि का बकरा

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिलहाल टी 20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसी पूरी संभावना है कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद उन्हें वनडे फॉर्मेट की कप्तानी भी सौंप दी जाए. बतौर क्रिकेट हार्दिक पांड्या की गाड़ी चल निकली है और वे टीम के टॉप क्रिकेटर्स में शुमार हो चुके हैं लेकिन उनका एक करीबी क्रिकेटर अभी भी टीम इंडिया में जगह पाने के लिए संघर्ष कर रहा है. संभव है कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उस क्रिकेटर को जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में ले आएं.

इस खिलाड़ी को मौका देंगे हार्दिक पांड्या

Krunal Pandya Krunal Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी 20 फॉर्मेट में कुछ खिलाड़ियों को लगातार मौका दिया है और उन्होंने कहा भी है कि वे खिलाड़ियों को लगातार मौका देने में विश्वास रखते हैं ताकि खिलाड़ी को अपनी क्षमता साबित करने का मौका मिल सके. अब जिस खिलाड़ी को टी 20 कप्तान टीम इंडिया में ला सकते हैं वो कोई और नहीं बल्कि उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) हैं जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.

क्रुणाल पांड्या को आयरलैंड के साथ होने वाले टी 20 सीरीज में मौका मिल सकता है. वहीं उनको मौके देने के लिए अक्षर पटेल को टीम से बाहर कर दिया जा सकता है, जिसके पीछे कार्यभार प्रबंधन भी बड़ा कारण हो सकता है.

बेहतरीन ऑलराउंडर हैं क्रुणाल

Krunal Pandya Krunal Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) उनकी तरह ही ऑलराउंडर हैं. वे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज होने के साथ ही बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया के लिए कुछ मैचों के अलावा IPL में ये खिलाड़ी कई बार गेंद या फिर बल्ले से अपनी टीम को जीत दिला चुका है. बस उन्हें तलाश है टीम इंडिया में एक मौके की जहां वो अपनी प्रतिभा साबित कर सकें. हार्दिक पांड्या की वजह से उन्हें वो मौका मिला सकता है.

क्रुणाल पांड्या का अंतराष्ट्रीय करियर

Krunal Pandya Krunal Pandya

2018 में टी 20 में तथा 2021 में वनडे में डेब्यू करने वाले क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने टीम इंडिया की तरफ से 19 टी 20 और 5 वनडे मैच खेले हैं. वनडे में वे 130 रन बनाने के अलावा 2 विकेट ले चुके हैं वहीं टी 20 में 124 रन और 15 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. 20 जुलाई 2021 को उन्होंने अपना आखिरी टी 20 मैच खेला था. इसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है. IPL 2023 में लखनऊ की कप्तानी करने वाले क्रुणाल पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके आधार पर एकबार फिर से वे टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 मैच खेलकर खत्म हुआ टीम इंडिया के इस बल्लेबाज का करियर, नाम से ही गेंदबाज खाते हैं खौफ

team india hardik pandya Krunal Pandya